CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक डीप फेक वीडियो (Deep Fake Video) सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक शख्स को भारी पड़ गया है। डीप फेक वीडियो शेयर करने को लेकर यूपी STF ने एक शख्स को नोएडा (Noida) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में केस दर्ज कर लिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Loksabha Election: मुलायम के गढ़ में बुलडोज़र से CM योगी का स्वागत
आरोपी श्याम गुप्ता रेहड़ी-पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का यूपी अध्यक्ष बताया जा रहा है। बता दें कि नोएडा एसटीएफ द्वारा साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में दी गई शिकायत के अनुसार, एक मई को सुबह 9.34 बजे श्याम गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स के आईडी से एक डीप फेक वीडियो शेयर किया था जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए गए मैदान में।
इन धाराओं में दर्द हुआ केस
इसके बाद साइबर क्राइम थाने में आईपीसी की धारा-468 (इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड का उपयोग धोखाधड़ी के प्रयोजन के लिए), आईपीसी की धारा-505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान), सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा-66 (इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक, उत्तेजक या भावनाएं भड़काने वाली सामग्री डालना) में आरोपी श्याम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नोएडा STF ने आरोपी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढे़ंः Jharkhand News: तुष्टिकरण का ज़हर फैला रही कांग्रेस: CM धामी
इस मामले को लेकर लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/एसटीएफ उत्तर प्रदेश अमिताभ एस द्वारा जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री का AI जेनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर वायरल किया जा था। इसको लेकर थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
STF द्वारा मामले की जांच चल रही थी। इस मामले में बरौला नोएडा के रहने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपत्तिजनक तथ्यों के प्रसार के लिए आरोपी द्वारा वीडियो तैयार कर ट्वीट किया गया था। इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 कर रही है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा
सीएम योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता पर सेक्टर-49 थाने में रंगदारी मांगने पर मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ने बताया कि श्याम किशोर गुप्ता ने उनसे रंगदारी मांगता था, लेकिन रंगदारी नहीं देने पर धमकी देता था।
जानिए पूरा मामला
नोएडा पुलिस को बरौला गांव में रहने वाले धर्मवीर ने जानकारी दी कि मूलरूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले श्याम किशाोर गुप्ता रेहड़ी पटरी वालों से रंगदारी मांगता था। जब उसे पैसे नहीं मिलते थे तो श्याम किशाोर गुप्ता उनको धमकी देता था।