Toll Tax: टोल टैक्स से जुड़ी बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 अप्रैल से टोल के चार्जेस बढ़ जाएंगे। इसको लेकर नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि टोल टैक्स में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी का एलान किया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल (Eastern Peripheral) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर 1 अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। इनमें यूपी और बिहार के भी कई टोल रोड़ शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से होने जा रहे 6 अहम बदलाव..आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
यूपी सरकार (UP Government) ने भी अपने तीन एक्सप्रेसवे पर चलने वालों भारी वाहनों के लिए टोल दरें (Toll Rates) संशोधित कर दी हैं। इसमें बाइक, तिपाहिया वाहनों, ट्रैक्टर, कार, बस व ट्रकों के लिए टोल दरें पुरानी ही रखी गई हैं। इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यूपीडा ने यह नई दरें जारी कर दी हैं। यह दरें 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी। इसके तहत भारी व विशाल वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इस निर्णय से आम जनता को राहत मिल सकती है उसे कोई बढ़ी हुई दर पर टोल नहीं देना है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए सरकार ने कई श्रेणियों में दरें नहीं बढ़ाई। केवल भारी निर्माण कार्य मशीन यान और विशाल आकार यान (सात या उससे अधिक धुरी वाले) वाहन पर टोल टैक्स के चार्ज को बढ़ाया गया है। इनमें आगरा एक्सप्रेसवे पर भारी निर्माण कार्य मशीन यान के लिए 3170 रुपये के बजाए अब 3185 रुपये टोल देना होगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर 3365 रुपये की जगह पर अब 3380 रुपये और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 3895 रुपये के बजाए 3920 रुपये देना पड़ेगा। इसी तरह विशाल आकार यान सात या इससे से अधिक धुरी वाले वाहनों के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 4070 रुपये के बजाए 4095 रुपये, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 4305 रुपये के बजाए 4330 रुपये तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 3895 रुपये के बजाए 3920 देने होंगे।
ये भी पढ़ें: मात्र 199 रुपए में 13 OTT और 400 Live Channels, देखिए कंपनी का स्पेशल प्लान
जान लीजिए टोल टैक्स की नई दर
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
मौजूदा दरें-नई दरें मौजूदा दरें-नई दरें मौजूदा दरें व नई दरें (रुपये में)
-टू व्हीलर , थ्री व्हीलर 330-330 345-345 310-310
-कार, जीप वैन या हल्का मोटर वाहन 655- 655 685-685 620-620
-हल्के व्यवसायिक वाहन, माल यान, मिनी बस 1035-1035 1090-1090 990- 990
-बस या ट्रक 2075-2075 2195- 2195 1985- 1985
-भारी निर्माण कार्य मशीन यान 3170-3185 3365-3380 3040 -3050
-विशाल आकार यान सात या इससे से 4070 -4095 4305- 4330 3895- 3920
अधिक धुरी वाला
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा टोल चार्ज
आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों का 1 अप्रैल से 5 फीसदी ज्यादा टोल चुकाना होगा। हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत में इसी तरह से टोल में बदलाव होता है। यहां आपको बता दें कि सराय काले खां से डासना तक डीएमई से आने पर कोई टोल नहीं देना होता है लेकिन जैसे ही डासना से मेरठ की ओर चलते हैं तो टोल का मीटर शुरू हो जाता है।
अभी तक सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल टैक्स देना होता है। 1 अप्रैल से अब यह बढ़कर 165 हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड़ पर उतरने पर 110 रुपये टोल देना होगा।
बस ट्रक के एक्सल के हिसाब से टोल टैक्स को बढ़ाया गया है, जबकि छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक पास 330 रुपये के बजाय 340 रुपये में अब बनेगा। एनएच-9 से हापुड़ की तरफ जाने वाले लोगों से छिजारसी टोल पर 165 के बजाय 170 रुपये टोल लिया जाएगा। इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अलावा अन्य टोल पर भी एक अप्रैल से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
लुहारली टोल प्लाजा पर देना होगा बढ़ा टैक्स
गाजियाबाद से अलीगढ़ की तरफ जाने वालों को एनएच 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की गाइडलाइंस के अनुसार, एक अप्रैल से टोल टैक्स के नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।