Greater Noida: नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 (Knowledge Park-5) तक जाने वाली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट (Greater Noida West Metro Route) में बदलाव हुआ है। इस बदलाव में अब अब 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। बता दें कि पहले 9 स्टेशन बनने प्रस्तावित थे। डीएमआरसी (DMRC) ने इस नए रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर एनएमआरसी (NMRC) को दे दी है। एनएमआरसी के अधिकारियों ने इस पर रिसर्च शुरू कर दिया है। बोर्ड बैठक में जल्द डीपीआर को मंजूरी मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Greator Noida West: मेट्रो की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
अभी एनएमआरसी (NMRC) सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन हो रहा है। पिछले 5-6 साल से इस लाइन को ग्रेनो वेस्ट तक ले जाने की योजना है। पहले इस रूट की तैयार डीपीआर के अनुसार, सेक्टर-51 से यह मेट्रो लाइन शुरू होकर सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से सीधे 130 मीटर रोड होते हुए ग्रेटर नोएडा तक जाती। सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से दिल्ली से आ रही ब्लू लाइन के सेक्टर-52 से सीधी कनेक्विटी नहीं हो पाई।
ऐसे स्थिति में एनएमआरसी व नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के निर्देश पर डीएमआरसी ने नए रूट की डीपीआर बनाई है। इसके तहत मेट्रो सेक्टर-51 स्टेशन से सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर की ओर न जाकर सीधे सेक्टर-61 की ओर चली जाएगी। यहां से ब्लू लाइन के सेक्टर-61 स्टेशन से इसको प्लैटफॉर्म के जरिये कनेक्ट किया जा सकेगा। यह मेट्रो लाइन फेज तीन कोतवाली, सेक्टर-71 कैलाश अस्पताल के सामने से होते हुए सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के सामने जाएगी। इसके बाद पुराने रूट पर पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के पास जुड़ जाएगी।
बढ़ गई इतने करोड़ लागत
इस बार मेट्रो के लिए जो रूट तय किया गया है वह पहले के मुकाबले ढाई किलोमीटर लंबा है। पहले 14 पॉइंट 958 किलोमीटर लंबा रूट तय किया गया था जो अब 17 पॉइंट 435 किलोमीटर लंबा हो गया है। दो स्टेशन अतिरिक्त बनने से लागत करीब 794 करोड़ बढ़ गई है। अब लागत 2991 करोड़ रुपये तय की गई है।
एक साथ मेट्रो चलाई जाएगी
एनएमआरसी अधिकारियों (NMRC Officers) ने जानकारी दी कि अभी तक इस रूट पर दो चरणों में मेट्रो चलाने की तैयारी थी। पहले फेज में सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक चलती है। इसके बाद दूसरे फेज का काम शुरू होता, लेकिन अब पूरे रूट पर एक साथ मेट्रो चलाने की योजना है।
ये हैं प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-61 स्टेशन
एक अन्य स्टेशन
सेक्टर-122
सेक्टर-123
सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-12 ईकोटेक
सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा आदि स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं।
डॉ. लोकेश एम, प्रबंध निदेशक, एनएमआरसी ने कहा कि नोएडा से ग्रेनो वेस्ट जाने वाली मेट्रो की डीपीआर मिल गई है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। फिर बोर्ड में मंजूरी के लिए इसको रखा जाएगा।