सुपरटेक इकोविलेज को लेकर बड़ी ख़बर,जरूर पढ़ें ?

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater noida west) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1, इकोविलेज-2, इकोविलेज-2, अजनारा होम्स, गौर सिटी समेत तमाम हाउसिंग सोसायटी के सैंकड़ों फ्लैट खरीदार अपने ही हक के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर जमा हुए। जहां फ्लैट खरीदारों ने अपने ही फ्लैट के लिए सांकेति भूख हड़ताल किया। और प्राधिकरण के साथ यूपी की योगी आदित्यनाथ  सरकार से मदद की गुहार लगाई।

ये प्रदर्शन आज से नहीं बल्कि पिछले 13 हफ्तों से अनवरत जारी है। लक्ष्य एक है- जब तक घर नहीं मिलता और रजिस्ट्री शुरु नहीं होती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी । नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि हम किसी हालत में आंदोलन को मांगें पूरी होने तक ख़त्म नहीं करेंगे।

आंदोलन में राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, समीर भारद्वाज, रंजना सूरी भारद्वाज, ज्योति जैसवाल, निधि सक्सेना, महेश यादव, मृत्युंजय, दीपक समेत तमाम लोग शामिल हुए।

 
विरोध प्रदर्शन में अपैक्स गोल्फ़ एवेन्य, अजनारा होम्स, ऐश्वर्यम गौर सिटी 2, मौस्कॉट सोहो होम्स, निराला ग्रीनशायर, कासा ग्रीन्स 1, पंचशील, श्री राधा एक्वा गार्डेन, देविका गोल्ड होम्ज़ सहित कई सोसायटियों के रेज़ीडेंट्स भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।

Read: Greater-noida west-hunger-strike by flat owners-on-ek murti chawk-against-the-policies-of-builders