नोएडा का एक ए ग्रेड स्कूल इन दिनों चर्चा में रहा है। नाम है उत्तराखंड पब्लिक स्कूल जो नोएडा के सेक्टर 56 से चलाया जा रहा था। लेकिन प्राधिकरण का करोड़ों रुपए बकाया होने की वजह से इस स्कूल पर ताला जड़ दिया गया था जिससे 1500 बच्चों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया था। लेकिन मैनेजमेंट के पैसे जमा करवाने के बाद प्राधिकरण ने स्कूल खोलने की हरी झंडी दे दी जिसके बाद से स्कूल खोल दिया गया है। स्कूल में Classes भी शुरू कर दी गई हैं.. स्कूल खुलने से विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरे खिल उठे हैं। यही नहीं विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कक्षा में स्कूल खुलने पर जश्न भी मनाया।
आपको बता दें बीते 24 अप्रैल को प्राधिकरण ने जमीन आवंटन का 15 करोड़ से अधिक बकाया होने पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया था. इसके बाद से स्कूल में पढ़ने वाले करीब 1500 विद्यार्थी घर बैठे हुए थे. उनके भविष्य को बचाने के लिए अभिभावक हर दिन स्कूल प्रबंधन और नोएडा प्राधिकरण अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. तक प्रबंधन द्वारा 4.19 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद प्राधिकरण ने स्कूल की सील खुलवा दी. स्कूल में कक्षाओं का ऑफलाइन संचालन हुआ.
ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने स्कूल खुलने पर प्राधिकरण का धन्यवाद दिया और प्रबंधन को बधाई दी. साथ ही इसे ऑल नोएडा पैरेंट्स एसोसिएशन के साथ अभिभावकों की जीत भी बताया।
नोएडा एक्सटेंशन के सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है स्कूल का खुलना वाकई खुशी की बात है। इससे उन बच्चों का भविष्य उजड़ने से बच गया जो स्कूल बंद होने से परेशान हो गए थे।