बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़..एक्सटेंशन के इस बिल्डर पर CM योगी लेंगे संज्ञान!

दिल्ली NCR
Spread the love

कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं। कई बच्चे ऐसे भी हैं जो अपनी प्रतिभा के बल पर देश को नई पहचान देते हैं। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील ग्रींस-2(Panchsheel Greens2) के बिल्डर पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि जो बच्चे यहां कराटे की प्रैक्टिस करते हैं, बिल्डर की तरफ से उनकी प्रैक्टिस पर रोक दी गई है। वजह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल पंचशील ग्रींस-2 में रहने वाले कुछ बच्चे नैशनल लेवल के लिए कराटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि चैंपियनशिप में अच्छा परफॉर्म कर सकें। लेकिन बिल्डर की मनमानी देखिए। आरोप है कि बच्चों को बिल्डर की तरफ से दूसरी जगह प्रैक्टिस के लिए बोल दिया गया है। बिल्डर ने साफ कह दिया है कि वो कराटे की प्रैक्टिस के लिए जगह मुहैया नहीं करवा सकता।

 सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध किया..बात पुलिस तक पहुंची। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चेरी काउंटी के चौकी इंचार्ज स्थानीय लोगों का सपोर्ट करने की जगह बिल्डर की ही भाषा में उल्टा निवासियों को समझाने की कोशिश में लगे हैं। आरोप ये भी है कि वो यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को धमकी भी दे रहे हैं।

पूरे मामले पर नेफोवा( NEFOWA) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि सिर्फ पंचशील ग्रीन्स ही नहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तमाम दूसरी सोसायटी के लोगों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायत की है,। ऐसे में नेफोवा ने पुलिस कमिश्नर से चेरी काउंटी चौकी इंचार्ज सुनील की शिकायत करने का फैसला लिया है। 

पंचशील ग्रींस 2 में रह रहे दीपांकर जो नेफोवा ( NEFOWA) से जुड़े हैं, उनका कहना है बिल्डर लगातार अपनी मनमानी कर रहा है। सभी बच्चें नेशनल चैंम्पियन हैं और कॉम्पीटीशन की तैयारी कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में इनका कॉपीटीशन भी होने वाला है ऐसे में बच्चे कहां जाएंगे। वो भी तब जब बच्चे इसी सोसायटी के हैं।

बड़ा सवाल ये है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ की इजाज़त बिल्डर या फिर चौकी इंचार्ज को किसने दी है। क्योंकि अगर नहीं खेलेगा इंडिया..तो आगे कैसे बढ़ेगा इंडिया ।  

READ: PSPanchsheel Greens2 Resients, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News