AIIMS जाना..लेकिन इस फर्जी ‘डॉक्टर’ के चक्कर में मत फंसना!

दिल्ली NCR हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली के AIIMS(  All India Institute of medical sciences) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां मरीजों के तीमारदारों से इलाज के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ रही थी. दक्षिण जिला के हौजखास थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने उत्तराखंड के एक शख्स से बेटी के इलाज के बदले 96 हजार रुपये लिए थे. उसके बाद वह गायब हो गई थी. पीड़ित परिवार ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: बाबा केदारनाथ धाम की संपूर्ण कहानी..वीडियो जरूर देखिए

सौ. सोशल मीडिया

क्या है पूरा मामला ?

इंडिय एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), दक्षिण, चंदन चौधरी ने कहा कि 18 अप्रैल को पुलिस को हौज खास पुलिस स्टेशन में हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत मिली, जिसमें कहा गया था कि 21 मार्च को जब वह अपनी बेटी के इलाज के लिए एम्स आया था , वह जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का चोला पहने एक महिला से मिला. पुलिस ने कहा कि महिला ने खुद को एम्स के डॉक्टर के रूप में पेश किया और तेजी से इलाज का झांसा देकर उससे यूपीआई के जरिए 96,000 रुपये ले लिए.

ये भी पढ़ें: अद्भुत..अलौकिक..अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह दीवार की तस्वीर

आरोपित महिला डॉक्टरों का कोट पहनकर ओपीडी के आसपास घूमती थी. महिला माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी और फॉरेंसिक साइंस से एमएससी की हुई है. आरोपित महिला खुद को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का डॉक्टर बताती थी. इसके बाद मरीजों के इलाज में तेजी लाने का झांसा देकर उनसे आर्थिक धोखाधड़ी करती थी। दिल्ली पुलिस ने लोगों को इस तरह के जालसाज़ों से दूर रहने की नसीहत दी है।

READ: Aiims Delhi-Cheating-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,