एयरटेल, वोडा और जियो यूजर्स के लिए बड़ी और खबर है।
TRAI Spam SMS Message Deadline: एयरटेल, वोडा और जियो यूजर्स के लिए बड़ी और खबर है। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल SMS रोकने के लिए 1 सितंबर 2024 की डेडलाइन दी थी। स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) की मांग पर इसे 1 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। TRAI स्पैम और फेक कॉल्स रोकने पर जोर दे रहा है और अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो ब्लैकलिस्ट (Blacklist) किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Google Pay का इस्तेमाल करने वाले..खबर जरूर पढ़ें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि प्रमोशनल SMS रोकने के लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को 1 सितंबर 2024 की डेडलाइन दी थी। लेकिन स्टेकहोल्डर्स की मांग पर इसे 1 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि TRAI स्पैम और फेक कॉल्स को रोकने पर जोर दे रहा है और अगर किसी ने भी इसका उल्लंघन किया तो ब्लैकलिस्ट (Blacklist) किया जाएगा। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से URL/APK लिंक पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। TRAI के आदेश पर टेलीकॉम कंपनियां डेडलाइन तक काम पूरा करने की कोशिश कर रही है।
TRAI ने दिए थे ये निर्देश
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल मैसेजेज को रोकने के लिए निर्देश दिए थे। इसकी डेडलाइन 1 सितंबर की थी। लेकिन अब इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर 2024 की तारीख तय कर दी गई है। ट्राई चाहती है कि वह जल्दी ही फेक और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाए।
TRAI ने कहा था कि अगर कोई एंटिटी स्पैम कॉल करने के लिए अपनी एसआईपी/पीआरआई लाइनों का दुरुपयोग करती है, तो एंटिटी के सभी दूरसंचार संसाधनों को उसके दूरसंचार सेवा प्रदाता (TSP) द्वारा काट दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उस इकाई को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Traffic Challan से परेशान..Google Map का ये फीचर इस्तेमाल करो
आदेश पर काम कर रहे हैं टेलीकॉम ऑपरेटर्स
टेलीकॉम ऑपरेटर्स (Telecom Operators) पहले से ही इस आदेश पर काम कर रहे हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने TRAI से थोड़ा समय और मांगा था, जिसके बाद इसे 1 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है। इन दिनों स्पैम मैसेज और कॉल के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में ट्राई ने कहा था कि स्पैम SMS को डिलीवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही URL/APK लिंक पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। बता दें कि स्कैमर्स URL/APK लिंक के द्वारा बैंकिंग डिटेल भी यूजर्स की चोरी कर लेते हैं, जिसके बाद उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड होता है।
TRAI का यूजर्स के लिए सुझाव
- भले ही समयसीमा बढ़ गई हो, फिर भी अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज का जवाब न दें।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें।
- अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे टाइम पर अपडेट करते रहें।
- अपने बैंकिंग ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- जहां भी संभव हो, 2FA यानी Two-factor ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
स्पैम मैसेज खत्म करना मुश्किल
TRAI के इस फैसले से उम्मीद है कि स्पैम मैसेज में काफी कमी आएगी और यूजर्स ज्यादा सिक्योर महसूस करेंगे। हालांकि, पूरी तरह से स्पैम मैसेज खत्म करना मुश्किल है, लेकिन इस फैसले से इसमें काफी सुधार होगा।