Chilla Elevated Road: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ गई है। आपको बता दें कि काफी समय से रुकी चिल्ला एलिवेटेड परियोजना (Chilla Elevated Project) को पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो गया है। निर्माण कार्य एमजी कांट्रेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh State Bridge Corporation Limited) ने जारी की थी। जिसमें 5 कंपनियां आईं थीं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब निर्माण को लेकर एजेंसी और सेतु निगम के बीच अनुबंध हो गया है। अनुबंध के बाद एजेंसी इसकी ड्राइंग सेतु निगम को उपलब्ध कराएगी। इस प्रक्रिया में से तीन महीने का का समय लगेगा। ऐसे में इस अब इसमें अक्टूबर में काम शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढे़ंः ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 9 और मेट्रो स्टेशन, पढ़िए पूरी डिटेल
रोड बनने से जानिए किसे होगा फायदा
एलिवेटेड रोड (Elevated Road) राजधानी दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगा।
चिल्ला रेगुलेटर से मयूर विहार फ्लाईओवर (Mayur Vihar Flyover) को भी एलिवेटेड रोड के माध्यम से कनेक्ट करेगा।
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास उतरकर लोग सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और कालिंदी कुंज की ओर जाकर अपने सफर को पूरा कर सकेंगे।
महामाया फ्लाईओवर पर वाहनों के चढ़ने-उतरने के लिए रोटरी तैयार की जाएगी। इसके बन जाने के बाद लोगों को फिल्म सिटी रास्ते पर जाम का सामना नहीं करना होगा।
इसको बनाने में मूल लागत 624 करोड़ सहित सभी टैक्स लगाकर लगभग 900 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे UP में अगले 48 घंटे को लेकर IMD की बड़ी भविष्यवाणी
नोएडा प्राधिकरण देगा 50 प्रतिशत राशि
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसके निर्माण के लिए 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति से दी जाएगी। बाकी शेष 50 प्रतिशत धनराशि में से 50 प्रतिशत शासन और 50 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।
चिल्ला एलिवेटेड रोड का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी 2019 को किया था। जून 2020 से इसका काम शुरू हुआ। लेकिन इसके बाद अनुबंध के तहत 50 प्रतिशत राशि शासन से नहीं मिलने की वजह से नवंबर 2021 में काम बंद हो गया था। लगभग ढाई साल से काम बंद पड़ा है।
यहां तैयार होंगे लूप, यह होगा लाभ
एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए छह जगह लूप तैयार किए जाएंगे। दिल्ली के चिल्ला बार्डर की ओर से आते समय सेक्टर-14-उद्योग मार्ग की ओर उतरने के लिए लूप तैयार होगा।
इस लूप के दूसरी ओर यानि सेक्टर-15ए के पास से इस पर चढ़ने के लिए लूप तैयार किया जाएगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि डीएनडी की ओर से आने वाले एमपी वन रास्ते पर सेक्टर-16 की तरफ उतरने व सेक्टर-16ए फिल्म सिटी की तरफ चढ़ने के लिए लूप बनेगा।
अगला लूप फिल्म सिटी समाप्त होने पर उतरने के लिए तैयार होगा।
यहां से सेक्टर-18 के सामने से होते हुए एमपी टू एलिवेटेड रोड की ओर जा सेकंगे।
इसी तरह जीआइपी मॉल के थोड़ा आगे जाकर चढ़ने के लिए लूप बनेगा।