Noida मेट्रो में सफ़र करने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा मेट्रो (Noida Metro) में सफर करने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में विकास काफी तेजी से हो रहा है। नोएडा में दो मेट्रो हैं एक दिल्ली से नोएडा तक आती है तो वहीं दूसरी मेट्रो नोएडा को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करती है। अब सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट और सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) तक मेट्रो चलाई जानी है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने इन मेट्रो लाइन की डीपीआर को मंजूरी के लिए यूपी सरकार के पास भेज दिया गया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद इन दो मेट्रो प्रोजेक्टों में तेजी आएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida-नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social Media

DMRC ने NMRC के साथ तैयार किया नया रूट

नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच यात्रा को और आसान और आरामदायक बनाने के लिए आने वाले समय में दो लाइन पर मेट्रो चलाई जानी प्रस्तावित हैं। सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट रूट को साल 2019 में यूपी कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई थी। लेकिन कुछ कारण से केंद्र सरकार से इसको मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद फिर से डीएमआरसी ने एनएमआरसी के साथ मिलकर नया रूट तैयार किया। इसके बाद इसकी डीपीआर बनाई गई। लगभग दो महीने पहले एनएमआरसी ने अपनी बोर्ड बैठक में डीपीआर को मंजूरी देकर यूपी सरकार के पास भेज दिया है। यूपी से मंजूरी होने के बाद इसको केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR वाले सावधान! सलाह मानें नहीं तो जा सकती है जान!

आचार संहिता लगने से धीमा हुआ काम


इसी तरह सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो चलनी है। इसके लिए भी डीपीआर को भी एनएमआरसी ने पिछले साल मंजूरी दे दी थी और जिसके बाद इसको यूपी सरकार के पास भेज दिया गया था। एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। 4 जून के बाद यूपी सरकार से समन्यवय कर इसको मंजूरी दिलाने की कोशिश की जाएगी, जिससे लोगों को जल्द से जल्द इन रूट पर मेट्रो का फायदा मिल सके। प्राथमिकता के आधार पर सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी है।

पूरे शहर को मिलेगी कनेक्टिविटी

एक्वा लाइन के अंतर्गत अभी नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चलती है। इस लाइन पर 21 स्टेशन हैं। अब एक्वा लाइन का विस्तार होगा। इस रूट को आगे बढ़ाते हुए ही सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट और सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो चलाई जानी है। इन दोनों रूट पर मेट्रो चलने से एक्वा लाइन नोएडा के चारों ओर चलने लगेगी। ऐसे में नोएडा से ग्रेटर नोएडा और दिल्ली आने-जाने में लोगों को कम वक्त लगा करेगा।