Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

दिल्ली NCR
Spread the love

Nodia News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर यात्रियों को डिजिटल यात्रा का भी अनुभव मिल सकेगा। यात्रा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक ह्यूमन इंटरफेस (Human Interface) कम से कम होगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर डाटा सेंटर मॉड्यूल लगाने का काम शुरू हो गया है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमेटेड (Yamuna International Airport Limited) का दावा है कि इस एयरपोर्ट को यात्रियों को पूरी तरह से डिटिजल यात्रा का अनुभव मिलेगा। एयरपोर्ट पर चेक-इन, बैग ड्राप और ईगेट्स पूरी तरह से डिजिटल होगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-Greater Noida से सीधा कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट..शॉर्टकट रास्ता देख लीजिए

Pic Social Media

इस महीने से शुरू होगा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) अक्टूबर 2024 से शुरु होने वाला है। फरवरी में एयरपोर्ट का ट्रायल होना है। इसके पहले एयरपोर्ट पर उपकरण लगाने का काम तेज कर दिया गया है। उपकरणों को लगाने के लिए ड्रिलिंग का काम भी हो रहा है। इस एयरपोर्ट पर यात्रियों को पूरी तरह से डिजिटल यात्रा का अनुभव मिलगा। यहां पर चेक-इन, स्वचलित बैग ड्राप सहित स्व-सेवा पीपीएस टच प्वाइंट पूरी तरह से एकीकृत होंगे।

डाटा सेंटर बनाने का जोरों पर

डिजिटल एयरपोर्ट (Digital Airport) बनाने के लिए डाटा सेंटर बनाने का काम भी जल्द ही शुरु हो जाएगा। निर्माणाधीन साइट पर इसके उपकरण भेजे जा चुके हैं। नोडल अफसर के अनुसार डाटा सेंटर माड्यूल एयरपोर्ट के मस्तिष्क की तरह काम करेगा। इसमें सभी तरह की सूचनाएं दर्ज रहेगीं। इसके आधार पर ही एयरपोर्ट का संचालन होगा और यात्रियों को डिजिटल यात्रा का लाभ मिलेगा। एटीसी टावर के केबिन में 26 शीशे लगेंगे। ये शीशे एयरपोर्ट की साइट पर भेजे जा चुके हैं। इन शीशों को केबिन में लगाने के लिए ड्रिलिंग आदि का काम भी हो रहा है। इसके बाद भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण उपकरण लगाने का काम शुरू करेगा। आठ मंजिल टावर को 38 मीटर ऊंचा बनाया गया है।