Loksabha चुनाव के बाद पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल..देखिए लिस्ट

TOP स्टोरी पंजाब राजनीति
Spread the love

लोकसभा चुनाव नतीजे 2024 के तीन दिन बाद पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। पंजाब के गृह विभाग ने शुक्रवार को पंजाब के तीन पुलिस आयुक्तों सहित 9 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का तबादला कर दिया। आईपीएस स्वपन शर्मा को आईपीएस अधिकारी राहुल एस की जगह पर जालंधर में पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि कुलदीप चहल को आईपीएस अधिकारी नीलाभ किशोर के स्थान पर लुधियाना में पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

गौरतलब है कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत गुरप्रीत भुल्लर का भी तबादला कर दिया गया है। आईपीएस भुल्लर की जगह अब आईपीएस रंजीत सिंह अमृतसर के कमिश्नर के रूप में कामकाज देखेंगे। आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने पर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।