Punjab

Punjab Police की बड़ी कार्रवाई, नार्को और आर्म्स तस्करी में 2 गिरफ्तार

पंजाब
Spread the love

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन और दो पिस्तौल सहित एक ग्लॉक बरामद की: डीजीपी गौरव यादव

पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध

आगामी दिनों में और गिरफ्तारियों व बरामदगी की संभावना: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

Punjab News: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के कार्टेल का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन पाउडर और दो पिस्तौल समेत एक अत्याधुनिक 9एमएम ग्लॉक बरामद किया है।
ये भी पढ़ेः Punjab पुलिस में भर्ती हुए 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान वंश उर्फ बिल्ला (23), निवासी बिल्ले वाला चौक, अमृतसर, और सोनू चौरसिया (20), निवासी दशमेश नगर, अमृतसर, के रूप में हुई है।

डीजीपी ने बताया कि मामले से जुड़े आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस संबंधी ओर जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी वंश उर्फ बिल्ला की मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता की पुख्ता जानकारी के आधार पर सीआईए अमृतसर की पुलिस टीमों ने मोहकमपुरा क्षेत्र में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन पाउडर और ऑस्ट्रिया निर्मित एक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने मोहकमपुरा क्षेत्र में बटाला रोड के सनसिटी मोड़ से आरोपी सोनू चौरसिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर का पिस्तौल बरामद किया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM भगवंत मान बने सिंगर, कलाकार फ्रेंड संग गाया- ‘मघदा रहीं वे सूरजा’

इस संबंधी मामले में थाना मोहकमपुरा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं: जिन में पहली एफआईआर नंबर 98, तारीख 14-11-2024 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 29और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(8) के तहत दर्ज की गई और दूसरी एफआईआर नंबर 97, दिनांक 14-11-2024 को शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत दर्ज की गई है।