Punjab में मान सरकार का बड़ा ऐक्शन.. चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा अरेस्ट

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में मान सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा अरेस्ट किया है। पंजाब में 179 एकड़ जमीन को राज्य सरकार (State Government) से रिहायशी और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स (Commercial Project) के लिए पास कराने में कथित गड़बड़ी के मामले में मान सरकार (Mann Sarkar) ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा निलंबित करने और बाद में उनके खिलाफ चार्जशीट जारी करने के आदेश दिया गया है। इस बीच बीते शनिवार सुबह विजिलेंस (Vigilance) ने पंकज बावा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म..इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैसर्ज बावा डेवलपर लिमटिड (M/s Bawa Developer Limited) ने जिला मोहाली के अंतर्गत आने वाले गांव सिंहपुर, हसनपुर और जंडपुर की 179 एकड़ जमीन में राज्य सरकार से रिहायशी और व्यापारिक प्रोजेक्ट पास करवाया था। अधिकारित कमेटी (Committee) की तरफ से 22 मार्च 2013 को को लिए गए फैसले के तहत बाजवा प्रोमोटर ने कैंसर राहत फंड के तौर पर प्रोजेक्ट की लागत का एक प्रतिशत या अधिकतम 1 करोड़ रुपये सरकार के पास जमा नहीं करवाए, जिसके चलते सरकार ने निर्देश पर बाजवा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।

बता दें कि पिछली सरकारों के दौरान पुड्डा में बड़े कॉलोनाइजरों (Colonizers) के करीब रहने को लेकर चर्चा में रहे। उन पर कॉमर्शिय और व्यावसायिक जमीनों की अनुमति देन में नियमों की अनदेखी का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार मैसर्ज बाजवा डेवलपर लिमटिड ने जिला मोहाली के अंतर्गत आने वाले गांव सिंहपुर, हसनपुर और जंडपुर की 179 एकड़ जमीन में राज्य सरकार से रिहायशी और व्यापारिक प्रोजेक्ट पास करवाया था। लेकिन प्रोजेक्ट (Project) की लागत का एक प्रतिशत या अधिकतम 1 करोड़ रुपये सरकार के पास जमा नहीं करवाए गए।