Punjab

Punjab विजिलेंस टीम का बड़ा एक्शन, ड्रग्स केस में अकाली दल के वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

पंजाब राजनीति
Spread the love

अरविंद केजरीवाल ने कहा- संदेश साफ है कि कोई कितना भी बड़ा नेता हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को ड्रग्स मामले में उनके अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और विजिलेंस के संयुक्त नशा विरोधी अभियान (Anti-Drug Campaign) का हिस्सा थी, जिसमें पूरे राज्य में 25 ठिकानों पर छापे मारे गए। इनमें मजीठिया से जुड़े अमृतसर के 9 ठिकाने शामिल थे। इस कार्रवाई ने पंजाब में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बुधवार सुबह नशा विरोधी अभियान के तहत मजीठिया के आवास सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की। मजीठिया पर 2021 से नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत ड्रग्स तस्करी से जुड़े आरोप हैं। विजिलेंस ने इसे ड्रग्स के खिलाफ सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताया। छापेमारी के बाद मजीठिया को हिरासत में ले लिया गया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने 5 IPS अधिकारियों को DIG रैंक पर किया प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट

अरविंद केजरीवाल का बयान

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मजीठिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘संदेश साफ है कि कोई कितना भी बड़ा नेता हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग मंत्री रहते हुए अपनी गाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलरों को लेकर घूमते थे, उन्हें भी सजा मिलेगी।’ केजरीवाल ने भगवंत मान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से AAP अगले चुनाव में पंजाब में 100 से ज्यादा सीटें जीत सकती है।

ये भी पढ़ेंः Punjab के युवाओं को सशक्त बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य: CM Bhagwant Singh Mann

बता दें कि इस छापेमारी और गिरफ्तारी ने पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है। विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक, नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत यह कार्रवाई ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ का हिस्सा है, जिसमें पूरे पंजाब में एक साथ कार्रवाई की गई। इसमें कई अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी जांच जारी है।