Accident at Delhi Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा..मौत बनकर आई बारिश! देखिए वीडियो

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Airport News: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 (Terminal-1) की छत का एक हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। इस हादसे की चपेट में आकर कई कारें दब गईं। हादसे में एक व्यक्ति की जान भी चली गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। हादसे का निरिक्षण करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) एयरपोर्ट पहुंचे। निरिक्षण के बाद उन्होंने मुआवजे को लेकर भी ऐलान किया है। मंत्री ने कहा कि मृतक के परिवार को 20 लाख जबकि घायलों को तीन लाख की आर्थिक सहायता की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida से 4 घंटे में कानपुर..इस एक्सप्रेसवे से भर सकेंगे रफ़्तार

दिल्ली फायर ब्रिगेट (Delhi Fire Brigade) के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सुबह लगभग 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। आज दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के बीच यह हादसा हुआ। इसी बीच, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव भी हुआ है। साउथ दिल्ली में गोविंदपुरी और नोएडा सेक्टर 95 में जलभराव देखने को मिला। दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं आईटीओ पर बारिश के कारण से गाड़ियां रेंगती हुई दिखी।

टर्मिनल-1 से डिपार्चर सस्पेंड

घटना को लेकर डायल के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट में कैनोपी का एक हिस्सा सुबह 5 बजे के आसपास गिर गया है। हादसे में लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इमरजेंसी कर्मचारी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता देने का काम कर रहे हैं। इस घटना के कारण से, टर्मिनल-1 से सभी डिपार्चर अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए गए हैं। एहतियातन चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। हम इस परेशानी के लिए खेद जाहिर करते हैं और किसी भी असुविधा के लिए क्षमा मांगते हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social media

मंत्री खुद कर रहे हैं मॉनिटर

एयरपोर्ट पर हुए हादसे की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री खुद निगरानी कर रहे हैं। मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं। घटनास्थल पर बचाव दल लगे हुए हैं। साथ ही एयरलाइनों को टी-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान अभी चल रहा है।