अजय द्विवेदी, ख़बरीमीडिया
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ हुई शर्मनाक घटना पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जिससे ये राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बन चुकी है। बीजेपी हो या कांग्रेस हर पार्टी इसे अलग एंगल देने में जुटी है।
सीधी वाली घटना पीड़ित युवक को राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस बुलाया गया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक के पैर धोए,आरती उतारी और उससे माफी मांगते हुए कहा कि घटना से मन द्रवित है.पीड़ित युवक के साथ सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला और पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचे हैं.
पांव पखारने के बाद सीएम शिवराज क्या बोले
सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर लिखा,”यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है. किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है.”
बता दें कि मंगलवार को सीधी जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला नशे में चूर होकर एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा था. प्रवेश शुक्ला के हाथ में सिगरेट भी थी. वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई करने के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने देर रात आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस ने उसके घर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया.
READ: CM Shivraj-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi