समाज मे जीवन मूल्य बढ़े – नितिन गडकरी
भारत विकास परिषद ने अपना 62वा स्थापना दिवस अपने संस्थापक सवर्गीय डॉ सूरज प्रकाश के जन्मदिवस (27 जून) पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े का स्थापना दिवस (10 जुलाई) पर समापन समारोह के रूप में दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में बड़ी धूम धाम से मनाया।
परिषद की स्थापना सन 1963 में भारतीय समाज का सर्वागिण विकास करने के उद्देश्य से हुई। भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक राष्ट्रीय, अराजनैतिक, सामाजिक ,सांस्कृतिक ,एवम निस्वार्थ संगठन है, जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों, नि:स्वार्थ सेवा को सुसंस्कारित करता है जो राष्ट्र के निर्माण के महान कार्य में निरंतर सक्रिय है। वर्तमान में देश के सभी प्रदेशों में 1,600 से अधिक शाखाएं एवं 84,000 से अधिक सदस्य परिवार परिषद के माध्यम से राष्ट्र सेवा में संलगन है।
स्वर्गीय डा सूरज प्रकाश जी के जन्मदिवस (27 जून) से भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस (10 जुलाई) के मध्य आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत देशभर में परिषद की विभिन्न शाखाओं में सेवा, संपर्क और संस्कार से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, सिलाई मशीन वितरण, दिव्यांग सहायता शिविर,एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त अभियान, जरूरतमंद छात्रों को सहयोग (किताबें यूनिफार्म, छात्रवृति इतियादी), पर्यावरण से सम्बंधित जल संरक्षण, जैविक खाद, प्रदूषण मुक्त जगरूकता अभियान एवम वृक्ष रोपड़ अभियान इत्यादि।