New Delhi: 7 नवंबर 2024 से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया। यह ऐतिहासिक अवसर संगठन के स्थायी योगदान और युवा सशक्तिकरण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। संगठन के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही ये हीरक जयंती (Diamond Jubilee) समारोह एक साल तक चलेगा जिसमें बीएसजी (BSG) की समृद्ध विरासत, उपलब्धियों तथा उसकी समाज के प्रति सेवाओं को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर
स्वतंत्रता संग्राम से लेकर ‘सशक्त युवा, विकसित भारत’ तक का सफर
भारत में स्काउटिंग और गाइडिंग का इतिहास आजादी से पहले का है। उस समय विभिन्न संघों द्वारा स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों का आयोजन किया जाता था। 1950 में भारत के स्वतंत्र होने के बाद बीएसजी का गठन किया गया, ताकि एकीकृत रूप में युवाओं के लिए मूल्यवान और शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा सकें। इसके बाद से बीएसजी ने अनुशासन, देशभक्ति, सामुदायिक सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति, सामुदायिक सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित करने, युद्ध विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह संगठन भास्त संस्कार की पहलों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है तथा स्वछ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया मूवमेंट और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। जैसे-जैसे हम “विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं. भासा स्वाट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढे़ंः Noida Metro में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर
2025 में 15वीं वर्षगांठ का जश्न
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts and Guides) 7 नवंबर, 2024 को आपने हीरक जयंती वर्ष (डायमंड जुबली) में प्रवेश कर गया है। इसका समापन 2025 में 75वीं वर्षगांठ के रूप में होगा। यह मील का पत्थर उस संगठन के लिए एक मिसाल है जिसने 1950 से युवा भारतीयों को गहराई से प्रभावित किया है।
उत्सव के उद्देश्य
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 75 वर्षों से अधिक की उपलब्धियों का स्मरण करना।
भूतपूर्व और वर्तमान सदस्यों के योगदान को पहचानना और उका सम्मान करना
समुदायों में स्काउटिंग एवं माइडिंग मूल्यों को बढ़ावा देना।
बीएसजी ब्रांड (BSG Brand) को बढ़ावा देना।
यह हीरक जयंती बीएसजी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा और जिम्मेदार एवं सक्षम नागरिकों के विकास के लिए एक-नई प्रतिबद्धता का वादा करता है।
वॉकाथॉन का उद्देश्य
यह वॉकथॉन माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रचारित मिशन का समर्थन करता है, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है।