Bhajanlal Sharma: 'Dreams of youth are coming true', CM Bhajanlal said in the review meeting of preparations for Rojgar Utsav

Bhajanlal Sharma: ‘युवाओं के सपने हो रहे साकार’, रोजगार उत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक में बोले सीएम भजनलाल

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Bhajanlal Sharma: राजस्थान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (Chief Minister Employment Festival) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार अवसरों के सृजन की निरंतरता में कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। दिसंबर माह में आयोजित होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने की दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दे चुकी है। अब दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (Chief Minister Employment Festival) में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओें को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित भी कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान उपचुनाव के बाद राज्य में होगा बड़ा बदलाव! सीएम भजनलाल ले सकते हैं बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री भजनलाल (Cm Bhajanlal) ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि वे भर्तियों के संबंध में अभ्यर्थना मार्च 2025 की स्थिति में भिजवाएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियां हो और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सके। इस कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: गोवर्धन पूजा पर गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे सीएम भजनलाल, परिक्रमा मार्ग के विकास के दिए निर्देश

शर्मा ने परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर लंबित विकास कार्यों के लिए कलक्टर्स जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जमीन आवंटन सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों को महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी प्रदान किए।