Bhajanlal Sharma: CM Bhajanlal's visit to Germany, investment agreement worth Rs 45,000 crore expected

Bhajanlal Sharma: सीएम भजनलाल का जर्मनी दौरा, 45,000 करोड़ के निवेश करार की उम्मीद

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ (Rising Rajasthan Global Investment Summit- 2024) के प्रचार-प्रसार के लिए जर्मनी (Germany) और यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के दौरे पर निकला है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विदेशी निवेशकों को राजस्थान (Rajasthan) में निवेश के लिए प्रेरित करना और राज्य के आर्थिक विकास को गति देना है।

डॉयचेस म्यूजियम में तकनीकी और नवाचार का अध्ययन

जर्मनी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने म्यूनिख (Munich) स्थित विश्व प्रसिद्ध डॉयचेस म्यूजियम (Deutsches Museum) का दौरा किया। उन्होंने म्यूजियम में प्रदर्शित वैज्ञानिक, तकनीकी और औद्योगिक उपलब्धियों का गहन अध्ययन किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस अवसर पर कहा कि इस दौरे से उन्हें राजस्थान के लिए भविष्य की योजनाओं में तकनीकी विकास और नवाचार को शामिल करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने संकेत दिया कि राजस्थान में भी इसी तरह के तकनीकी और अनुसंधान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा सके।

45,000 करोड़ रुप के निवेश करार

इस यात्रा के दौरान सोमवार को आयोजित होने वाली एक प्री-इन्वेस्टमेंट समिट (Pre-Investment Summit) में 25 बड़े निवेशकों के साथ 45,000 करोड़ रुपए के निवेश करार पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस समिट में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस निवेश से राज्य में बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया (Vaibhav Galleria) ने बताया कि यह निवेश राजस्थान के शहरी और औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

अप्रवासी सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक समूहों से बैठक

मुख्यमंत्री (Chief Minister) की यात्रा के दौरान म्यूनिख में अनिवासी राजस्थानी समुदाय से भी बातचीत होगी, जबकि लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान अप्रवासी सम्मेलन’ (Rising Rajasthan Immigrant Conference) का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को राजस्थान में निवेश के अवसरों से अवगत कराना है।

ये भी पढ़ेंः Diwali Bonus: सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, CM Bhajanlal ने जारी किए निर्देश

भारत के वाणिज्य दूतावास और उच्चायोग का सहयोग

इस रोड शो का आयोजन भारत के वाणिज्य दूतावास (म्यूनिख) और भारतीय उच्चायोग (लंदन) के सहयोग से किया जा रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

डॉयचेस म्यूजियम का महत्व

डॉयचेस म्यूजियम विश्व के सबसे बड़े तकनीकी और वैज्ञानिक संग्रहालयों में से एक है। इसमें औद्योगिक क्रांति, ऊर्जा संसाधनों और आधुनिक तकनीकों की प्रदर्शनी शामिल है, जो विकासशील राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में इसी प्रकार के शैक्षिक और अनुसंधान केंद्रों की स्थापना से युवाओं को आधुनिक शिक्षा और तकनीकी कौशल से लैस किया जाएगा।

राजस्थान के लिए नए अवसर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Cm Bhajanlal Sharma) ने कहा कि यह दौरा राजस्थान के लिए विकास और नवाचार के नए अवसर लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिससे राजस्थान के छात्र और शोधकर्ता वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकें।

ये भी पढ़ेंः Rising Rajasthan: यूरोपीय दौर पर CM Bhajanlal, देर रात पहुंचे जर्मनी, यूरोपीय इन्वेस्टर रोडशो में होंगे शामिल