Punjab

‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे दुआर’ को पंजाब के लोगों ने सराहा..CM मान की जमकर तारीफ

पंजाब
Spread the love

Punjab के लोगों ने सीएम भगवंत मान का धन्यवाद किया।

Punjab: पंजाब में राज्य सरकार के प्रमुख प्रोग्राम ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे दुआर’ को पंजाब के लोगों (People) ने खूब सराहा है। और पंजाब की जनता ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की जमकर तारीफ भी की है। जनता की शिकायतों (Complaints) का मौके पर निपटारा करने के लिए शुरू किए विलक्षण प्रोग्राम ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार’ के लिए लोगों ने सीएम भगवंत मान का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान का बड़ा ऐलान..बोले नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जालंधर शहर (Jalandhar City) के न्यू मॉडल हाउस के अक्षय शर्मा (Akshay Sharma) ने सीएम मान को अनुकंपा के आधार पर नौकरी केस की प्रक्रिया जल्दी पूरी करवाने के लिए संबंधित विभाग को आदेश जारी करने की अपील की। अक्षय शर्मा ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने उनकी बात को बहुत ध्यान से सुना और मामले का जल्द से जल्द समाधान करने का विश्वास दिलाया।

जल्दी ही स्कूल को अपग्रेड करने का भरोसा दिया: सीएम मान

इसी तरह गुरदासपुर जिले के नड़ावाली के निवासी ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करने के बाद बताया कि उसके गांव में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल (Primary & Middle School) है और उसके एनआरआई भाई ने 2 करोड़ रुपए खर्च कर स्कूल को अपग्रेड किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से स्कूल को हाई स्कूल के तौर पर अपग्रेड करने की अपील की। सीएम मान ने जल्दी ही स्कूल को अपग्रेड करने का भरोसा दिया।

युवाओं को योग्यता के आधार पर मिलेगी नौकरी

फिल्लौर से हरीश आनंद ने बताया कि वह अपनी बेटी नीतिका आनंद के साथ इस प्रोग्राम में पहुंचे। उन्होंने सीएम मान के साथ मुलाकात करके आयुर्वेदिक डिग्री प्राप्त बेटी के लिए उपयुक्त रोजगार की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक युवा को योग्यता और मेरिट के आधार पर नौकरी देने के लिए वचनबद्ध हैं।

SSP को मामले की जांच करने के दिए आदेश: सीएम मान

होश्यारपुर जिले (Hoshiarpur District) के गांव खटीगढ़ के पूर्व सरपंच सुरेश सिंह ने बताया कि उन्होंने ज़मीन से जुड़े पुलिस केस पर मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की। सीएम मान ने तुरंत होश्यारपुर के एसएसपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए। इसी तरह अमृतसर का एक शख्स ने भी सीएम मान से पुलिस विभाग से जुड़ी एक अपील ले कर पहुंचा, जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।