पंजाब की Bhagwant Maan सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है।
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है। दिवाली का सबसे बड़ा त्योहार सभी के लिए खास होता हैं। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने ग्रुप-डी कर्मचारियों को ब्याज रहित 10 हजार रुपए 2024-25 दौरान बतौर लोन (Loan) देने का फैसला किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त GST सेस के निष्पक्ष वितरण की वकालत
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने ग्रुप-डी कर्मचारियों को ब्याज रहित 10 हजार रुपए 2024-25 दौरान बतौर लोन देने का फैसला किया है। यह रकम 28 अक्टूबर 2024 तक निकलवाई जा सकेगी और 5 महीने में ये लोन वसूल किया जाएगा। इसकी पहली किस्त नवंबर की सैलरी से शुरू हो जाएगी। इस योजना के अनुसार ग्रुप-डी के कर्मचारी बिना ब्याज के 10 हजार रुपए लोन ले सकेंगे।
बताया जा रहा है कि ये लोन सिर्फ रेगुलर ग्रुप-डी कर्मचारियों (Group-D Employees) को ही मिलेगा। मजदूर, वर्कचार्ज कर्मचारी आदि इस फैसले के अंतर्गत नहीं आते। जो कर्मचारी कच्चे हैं, उन्हें लोन देने से पहले डिसबर्सिंग अफसर अपने विश्वास पर रिटर्न लें जिससे लोन (Loan) सुरक्षित हो और निर्धारित समय पर उसकी वसूली हो सके। इस लोन को मंजूरी जारी करने का अधिकार डिसबर्सिंग अफसर को होगा और वह मंजूरी जारी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि क्या लोन लेने वाला कर्मचारी वसूली तक सेवा में रहेगा।
ये भी पढ़ेः CM Maan की अगुवाई वाली सरकार द्वारा नागरिकों को पारदर्शी और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अहम कदम
फेस्टिवल लोन स्कीम लेकर आई है पंजाब सरकार
अक्सर देखा गया है कि वरिष्ठ अधिकारी और ग्रेड ए अधिकारी त्योहारों (Festivals) के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते हैं लेकिन ग्रुप-डी (Group-D) के कर्मचारी अपने आप को लाचार महसूस करते हैं। इसे देखते हुए पंजाब सरकार फेस्टिवल लोन स्कीम (Festival Loan Scheme) लेकर आई है।