पंजाब के CM Bhagwant Maan रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में पहुंचे।
Bhagwant Maan: पंजाब के सीएम मान रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) में पहुंचे। यहां उन्होंने डोडा में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार मेहराज मलिक (Mehraj Malik) की शानदार जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पंजाब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया। रैली को संबोधित करते हुए सीएम मान ने विपक्षियों पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan द्वारा पंचायत चुनावों के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले हाईकोर्ट के फैसले की प्रशंसा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
डोडा के लोगों या उनके हितों की कोई परवाह नहीं
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को डोडा के लोगों या उनके हितों की कोई परवाह नहीं है। अक्सर ये लोग अपने हित के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं। ये लोग देश के नागरिकों को रूसी सेना में सैनिकों के रूप में युद्ध में शामिल होने के लिए कहते हैं। गरीबी को लाल या पीले कार्ड से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसे केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिए से ही खत्म किया जा सकता है। जब हमारे बच्चे पढ़ना और लिखना सीखेंगे, तो वह सक्षम नेता और अधिकारी बनेंगे। इस तरह वह सार्थक बदलाव ला सकते हैं।
डोडा के लोगों को कहा धन्यवाद: सीएम मान
इस दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने डोडा के लोगों को मेहराज मलिक को जीतने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि डोडा के निवासियों ने जो कर दिखाया है वह सचमुच असाधारण है। ये डोडा में परिवर्तन लाने के लिए आपकी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की मुहिम लाई रंग, पराली जलाने की घटनाओं में दर्ज की गई कमी..
सीएम मान (CM Maan) आगे कहा कि डोडा के लोगों, विपक्षी पार्टी के विधायकों और मंत्री बनने वालों से कहो कि वे अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें, क्योंकि अब आम परिवारों के बेटे-बेटियां आगे बढ़ रहे हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं। इससे उसके विरोधियों के दिलों में डर पैदा हो गया है।