Faridabad News: Online Job ढूंढ रहें हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि नोएडा से निकलकर ये मामला सामने आया है जिसे सुन आप सभी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल आरोपियों ने ठगी के लिए सेक्टर 19 मॉल के सामने ही बिल्डिंग में कॉल सेंटर खोल रखा था। फिर मौके से दो युवकों को पुलिस ने लगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लैपटॉप, स्मार्टफोन व डायरी को इन युवकों से बरामद कर लिया गया है।
सामने आया कि आरोपी रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे मांगे जाते थे। ऐसा कर वे पूरे देशभर में 100 से अधिक लोगों से अभी तक लाखों की तादात में रुपयों की ठगी कर चुके हैं। गुरुवार की देर रात्रि पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारा तो तीन युवतियां मौका देख कर वहां से फरार हो गईं। अब इनमें से एक युवती को भी अरेस्ट कर लिया गया है।
पुलिस ने गुरुवार की देर रात Sector 31 एरिया में चक्कर लगा रही थी। वहीं, उनको लगे हाथ सूचना मिली कि Sector 19 में अवैध तरह से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। यहां काम कर रहे युवक युवतियां झांसा दे रहे थे और बेरोजगार लोगों को कॉल में फंसाकर अलग अलग चार्ज के नाम पर ऑनलाइन पैसे मंगवाते थे। लगे हांथ जानकारी डीसीपी क्राइम हेमेंद्र सिंह मीणा को दी गई। इसके बाद सर्च वारंट प्राप्त करके टीम को तैयार किया गया। फिर पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा कि दो युवक आपस में बातचीत कर रहे हैं और दोनों के सामने लैपटॉप और मोबाइल रखे हुए थे।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगते थे पैसे
आरोपियों ने अपने नाम गुरमीत सिंह सिंधु और अरुण बताया है। ये कॉल सेंटर अवैध तरह से चलाया जा रहा था। आरोपी खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे हड़प लेता था। ये आरोपी बिना परमिशन के कॉल सेंटर चला रहे थे। अब आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि अभी तक कितने लोग ठग का शिकार हो चुके हैं।