26 जनवरी को नोएडा से दिल्ली सावधान! सैंकड़ों ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ेंगे

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Rakesh Tikait: 26 जनवरी को नोएडा से दिल्ली सावधान रहिए क्योंकि सैंकड़ों ट्रैक्टर (Tractor) सड़क पर दौड़ेंगे। देश के प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ी घोषणा की है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान (Farmer) अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः मेट्रो..बस में सफर करने वालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

देशभर के किसानों की तरफ से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसान परेड (Kisan Parade) निकाली जाएगी। किसान नेता ने साफ कहा कि यदि केंद्र सरकार ने किसानों की मांग पूरी नहीं की तो एक बार फिर किसान बड़ा आंदोलन (Agitation) शुरू कर देंगे।

देशभर में होगी ट्रैक्टर परेड

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया है कि 26 जनवरी को दिल्ली में सेना के जवान अपनी परेड करेंगे। उसी दिन देश भर के किसान पूरे देश में ट्रैक्टर परेड आयोजित करेंगे। ट्रैक्टर परेड को सफल बनाने के लिए किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए गए हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान परेड निकालने का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा ने किया है। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल सभी किसान संगठनों (Farmers organizations) के कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों, तहसीलों एवं ब्लॉक के मुख्यालयों पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। ट्रैक्टर परेड के साथ ही एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू हो जाएगा।

16 फरवरी को भारत बंद की चेतावनी

प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि 26 जनवरी को किसान परेड के बाद भी यदि सरकार ने किसानों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया। तो 16 फरवरी को देशभर के किसान एक दिन के लिए अपनी खेती व किसानी के काम को बंद रखकर अपने ढंग से भारत बंद आंदोलन करेंगे।

भारत बंद आंदोलन के द्वारा सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि किसानों की जायज मांगों खासतौर से एमएसपी (MSP) की मांग तथा गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग को तुरंत पूरा किया जाए। भारत बंद के बाद भी सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो देशभर में बड़ा किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू किया जाएगा।

14 मार्च को किसान दिल्ली में महापंचायत

राकेश टिकैत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च 2024 को दिल्ली में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में किसान आंदोलन को पुनः शुरू करने की रणनीति बनाई जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं किया गया था।

बल्कि सरकार के आश्वासन पर किसान आंदोलन (Farmers Movement) को स्थगित किया गया था। राकेश टिकैत ने जोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की मांग पूरी करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है। पूरे देश का पेट भरने वाला किसान देश में दोयम दर्जे का नागरिक बनकर रह गया है।

उन्होंने अब किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकालकर किसान सरकार को बता देंगे कि किसान किसी से कम नहीं हैं। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने गन्ने के भाव में मात्र 20 रुपए कुंतल की बढ़ोतरी करके किसानों के साथ अन्याय किया है। अब उत्तर प्रदेश तथा देश के किसान चुप नहीं रहेंगे। 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में देशभर में किसान आंदोलन की पुनः शुरुआत जो जाएगी।