Best Mutual Fund Return

Best Mutual Fund Return: 10 साल में सब पर भारी पड़े ये 5 म्यूचुअल फंड

Trending बिजनेस
Spread the love

Mutual Fund मार्केट में निवेशकों की भागीदारी अब लगातार बढ़ती जा रही है।

Best Mutual Fund Return: म्यूचुअल फंड मार्केट (Mutual Fund Market) में निवेशकों की भागीदारी अब लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी एक वजह, यहां मिलने वाला हाई रिटर्न है। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, जहां निवेशक एक साथ रकम लगाने की बजाए मंथली बेसिस (Monthly Basis) पर अलग-अलग इंस्टालमेंट में निवेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Investment Plan में पैसा होगा डबल..अपनाएं 72, 114 और 144 का फॉर्मूला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

म्यूचुअल फंड मार्केट (Mutual Fund Market) में ऐसी कई स्कीम हें, जिन्होंने बीते 10 साल में 24 प्रतिशत से 29 प्रतिशत एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि इनमें 20 हजार मंथली SIP करने वाले करोड़पति बन गए, जबकि उनका कुल निवेश 25 लाख रुपये ही हुआ। आज हम आपको 5 बेस्ट इक्विटी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉलकैप फंड (Quant Smallcap Fund) ने बीते 10 साल में SIP करने वालों को 29 प्रतिशत एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 1.25 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।

  • मंथली SIP : 20,000 रुपये
  • ड्यूरेशन : 10 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न : 29.06%
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,25,08,301 रुपये
  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
  • कम से कम SIP : 1000 रुपये
  • कुल एसेट्स : 22,967 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
  • एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून, 2024)
Pic Social Media

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड (Nippon India Smallcap Fund) ने बीते 10 साल में SIP करने वालों को 28.4 प्रतिशत एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 1.20 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।

  • मंथली SIP : 20,000 रुपये
  • ड्यूरेशन : 10 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.4%
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,20,57,370 रुपये
  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
  • कम से कम SIP : 100 रुपये
  • कुल एसेट्स : 56,469 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
  • एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून, 2024)

HSBC Small Cap Fund

एचएसबीसी स्मॉलकैप फंड (HSBC Smallcap Fund) ने बीते 10 साल में SIP करने वालों को 24.30 प्रतिशत एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 1 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।

  • मंथली SIP : 20,000 रुपये
  • ड्यूरेशन : 10 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.40%
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 95,56,573 रुपये (कररब 1 करोड़ रुपये)
  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
  • कम से कम SIP : 500 रुपये
  • कुल एसेट्स : 16,397 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
  • एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (30 जून, 2024)

ये भी पढ़ेः 1 करोड़ का फ्लैट लोन पर लेने से बेहतर है Rent पर रहना..पूरा गणित समझें

Pic Social Media

SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्मॉलकैप फंड (SBI Smallcap Fund) ने बीते 10 साल में SIP करने वालों को 24 प्रतिशत एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 94 लाख रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।

  • मंथली SIP : 20,000 रुपये
  • ड्यूरेशन : 10 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24%
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 93,97,430 रुपये (करीब 94 लाख रुपये)
  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
  • कम से कम SIP : 500 रुपये
  • कुल एसेट्स : 30,836 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
  • एक्सपेंस रेश्यो : 1.59% (30 जून, 2024)
Pic Social Media

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund) ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24 प्रतिशत एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 94 लाख रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।

  • मंथली SIP : 20,000 रुपये
  • ड्यूरेशन : 10 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24%
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 94,04,779 रुपये (करीब 94 लाख रुपये)
  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
  • कम से कम SIP : 500 रुपये
  • कुल एसेट्स : 12,628 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
  • एक्सपेंस रेश्यो : 1.69% (30 जून, 2024)