नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Bank Strike: बिहार समेत पूरे देश में ही 4 से लेकर के 11 दिसंबर तक बैंकों में चरणबद्ध तरीके से हड़ताल होने वाली है. इसमें अलग अलग बैंकों के कर्मी भिन्न भिन्न तिथियों को हड़ताल में शामिल होंगें. वहीँ चार दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी सामूहिक हड़ताल पर होंगें. आल इण्डिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने बैंकों से मानव संसाधन की अत्यधिक कमी के विरोध में हड़ताल पर जाने का विचार किया है.
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक एम्पलॉयज यूनियन, बिहार के प्रदेश महासचिव बीके मिश्र ने कहा कि आल इण्डिया बैंक के एम्प्लॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटाचलम के निर्देश पर बैंककर्मियों ने चरणबद्ध हड़ताल में शामिल होने के बारे में सोचा है. 5 दिसंबर को बैंक ऑफ़ इण्डिया और बैंक ऑफ़ बड़ोदा, 6 को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया और यूनियन बैंक, 7 को यूको बैंक और इंडियन बैंक, 8 को यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया व बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं 11 को सारे प्राइवेट बैंक के कर्मी हड़ताल पर रहेंगें.
यह भी पढ़ें: आ गया तगड़ा बिज़नेस..100 लगाओ..30 हजार महीना कमाओ
वहीं जनवरी महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरह से बैंककर्मी हड़ताल करेंगें. ये 2 जनवरी 2024 से 20 जनवरी तक होगा. पंजाब नेशनल बैंक इम्प्लॉयज़ यूनियन, बिहार के प्रदेश महासचिव बीके मिश्र ने बताया कि 2 जनवरी को अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, केरल,लक्ष्यद्वीप में बैंक बंद रहेंगें.
3 जनवरी को महारष्ट्र, गुजरात,गोवा,दादर,दमन,पंजाब,हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड,मेघालय,मणिपुर में सभी बैंक कर्मियों की हड़ताल रहेगी.