Bangladesh Plane Crash: हादसे में पायलट, 1 शिक्षक ने भी दम तोड़ा, स्कूल की बिल्डिंग से टकरा गया विमान
Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश एयरफोर्स की फाइटर जेट सोमवार को ढाका के एक स्कूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 25 छात्रों की मौत हो गई. जबकि रिपोर्ट के मुताबिक 100 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर छात्र थे. वहीं, फ्लाइट उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम सागर की भी इस हादसे में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Guar City: गौड़ सिटी के रहने वाले निशांत लापता, हरिद्वार गंगा में छलांग का वीडियो आया सामने

अधिकारियों ने बताया कि चीन द्वारा निर्मित फाइटर जेट एफ-7 बीजीआई (F-7 BGI) में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद “टेक्निकल फॉल्ट” आ गई. इसकी वजह से वह माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गई. इस हादसे को याद करते हुए प्रत्यक्षदर्शी सहम उठते हैं.

बांग्लादेश प्लेन क्रैश इसी साल जून में हुए एयर इंडिया की प्लेन क्रैश से काफी हद तक मिलती जुलती है. टेक ऑफ करने के तुरंत बाद इंजन बंद होने की वजह से एयर इंडिया का बोइंग 787 8 ड्रीमलाइनर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गई. इस हादसे में प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241लोगों की जान चली गई थी. वहीं, जमीन पर मौजूद 19 लोगों की मौत हो गई थी. ठीक इसी प्रकार बांग्लादेश फ्लाइट क्रैश के बाद के वायरल वीडियो में एक लॉन के पास भीषण आग दिखाई दी. आसमान में घने धुएं का गुबार फैल गया। देखते ही देखते हर तरफ चीख-पुकार मच गई।
ग्यारहवीं कक्षा के छात्र फहीम हुसैन ने बताया कि विमान उसकी आंखों के सामने, उससे मात्र 10 फीट आगे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. फहीम ने द डेली स्टार को बताया, ‘यह दोपहर करीब 1.15 बजे दो मंजिला इमारत के भूतल पर गिरा, जहां प्राथमिक सेक्शन की कक्षाएं चल रही थीं.’
इस क्रैश में घायल शिक्षक घटना को याद करते हुए कहा कि जब अंतिम घंटी बजी तो छात्र स्कूल छोड़ने के लिए कतार में खड़े थे. तभी अचानक से धमाका हुआ और आग भड़क उठी. उन्होंने कहा कि कोई चेतावनी जारी नहीं थी. इससे पहले कि हम समझ पाते कि क्या हो रहा है, चारों ओर आग की लपटें उठने लगीं. कुछ दिख नहीं रहा था. मुझे बस आग और फिर धुआं ही दिखाई दे रहे थे.
एक शिक्षिका ने रोते हुए कहा, ‘मेरे दोनों हाथ जल गए हैं. मुझे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है, और मेरा चेहरा और कान भी झुलस गए हैं.’ स्कूल के एक शिक्षक नूरुज़्ज़मान मृधा ने कहा, ‘हमने कुछ जले हुए घायलों को रिक्शा और वैन में पहुंचाया. उनके कपड़े फटे हुए थे, फटे हुए थे, और कुछ तो शरीर पर जले हुए घावों के साथ बचाव वाहनों की ओर पैदल जा रहे थे.‘
1984 के बाद सबसे घातक दुर्घटना
सोमवार की जेट दुर्घटना 1984 के बाद बांग्लादेश में हुई सबसे घातक दुर्घटना थी। 1984 में, चटगांव से ढाका के लिए उड़ान भरने वाला एक यात्री जेट विमान तूफान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 49 लोग मारे गए थे।
(साभार-न्यूज़18)

