Bajaj CNG Bike

Bajaj की CNG बाइक..आपको पता हैं इसके फीचर्स?

Trending बिजनेस
Spread the love

Bajaj फ्रीडम 125 CNG बाइक भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही है।

Bajaj CNG Bike: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (CNG Bike) भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही है। बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। लगातार इसे बुकिंग (Booking) मिल रही है। हाल ये है कि अब बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike) पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। जबकि पिछले महीने तक इस बाइक के लिए 45 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा था। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ेः Indian Railways: भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें सालभर फ्री में सफर करते हैं लोग

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर्स (Features) तक के बारे में सबको पता है लेकिन कुछ ऐसे भी पॉइंट्स हैं जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं है। यहां हम आपको इस बाइक के बारे में 2 ऐसी बातें बता रहे है जो लोगों को पता नहीं है।

CNG टैंक का निरीक्षण

बजाज (Bajaj) की इस बाइक में जो CNG टैंक लगा है वो सिर्फ 2 साल के लिए ही Valid रहता है। 2 साल के बाद आपको बजाज सर्विस सेन्टर जाकर इस टैंक का निरीक्षण करवाना पड़ेगा और अगर कुछ भी खराबी आती है तो उसका सारा खर्च ग्राहक को ही देना पड़ेगा। उसके बाद फिर से इसका सर्टिफिकेशन होगा। याद रहे यह खर्चा कम भी हो सकता है और ज्यादा भी हो सकता है।

Pic Social Media

सिर्फ एक बटन से पिक करो कॉल

बजाज की CNG बाइक में एक डिजिटल स्पीडोमीटर (Digital Speedometer) लगा है जिसमें कई तरह के फीचर्स मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसमें आप अपना स्मार्टफोन पेयर कर सकते हैं। मजे की बात ये है कि लेफ्ट हैंडल बार की तरफ एक छोटे से बटन से आप कॉल उठा सकते हैं। ये वाला फीचर काफी अच्छा है।

जानिए बजाज फ्रीडम का इंजन और पावर

बजाज फ्रीडम में 125cc में का इंजन लगा है जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह बहुत तेज इंजन नहीं है। इसमें पावर और पिकअप की कमी देखने को मिल सकती है। अन्य 125cc बाइक्स की तुलना में यह इंजन थोड़ा सुस्त लगता है।

आपको बता दें कि केवल इसी इंजन के साथ ही CNG टैंक मिलता है। बजाज ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस इंजन को इस तरह से Tune किया है ताकि पावर कम भी न हो और माइलेज भी बढ़िया मिले। खास बात ये है कि बाइक में लगे एग्जॉस्ट का साउंड काफी तगड़ा है यह आपको रॉयल एनफील्ड बुलेट की तरह लगेगा।

ये भी पढ़ेः Air Ticket: सिर्फ 150 रुपए में मिल रहा है हवाई टिकट..यकीन कीजिए

Pic Social Media

बजाज फ्रीडम की शानदार रेंज

बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) 125 में बाइक को किफायती बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 2 किलोग्राम CNG टैंक और 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। CNG टैंक फुल होने पर यह 200 किलोमीटर चलेगी। जबकि दो लीटर पेट्रोल पर यह 130 किलोमीटर तक चलेगी। अगर आपको सिटी में चलना है तो यह बाइक अच्छा ऑप्शन है जबकि लंबी दूरी के लिए यह बाइक ठीक नहीं हैं। बाइक में ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट,और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

बजाज ने सेफ्टी पर दिया है पूरा ध्यान

बजाज की इस CNG बाइक में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। इस बाइक का क्रैश टेस्ट किया है। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। कंपनी का दावा है कि बाइक का फ्यूल टैंक काफी मजबूत है और इसके चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम भी दिया है।