Delhi-Meerut Expressway

Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए बुरी ख़बर

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और बुरी खबर है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में कांवड़ यात्रा के कारण से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर 27 जुलाई से सभी तरह के वाहनों पर रोक रहेगा। इस पर सिर्फ डाक कांवड़ियों को ही जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर 22 तारीख से ही भारी वाहनों को जाने से रोक दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रवेश और निकास स्थानों पर पुलिस तैनात की जाएगी। यह व्यवस्था जलाभिषेक के दिन तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर..Noida के जेवर एयरपोर्ट से इंडिगो की 25 फ्लाइट होंगी शुरू, ये है पूरी डिटेल

Pic Social Media

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने कहा कि दिल्ली-मेरठ रोड (Delhi-Meerut Road) पर कांवड़ यात्रा के दौरान काफी दबाव बढ़ जाता है। अंतिम दौर में डाक कांवड़ आने से यह दबाव और ज्यादा हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग पर दबाव कम करने के लिए एक्सप्रेसवे से डाक कांवड़ियों को निकाला जाएगा, जिससे शहरी क्षेत्र में वाहनों का दबाव कम हो।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस बार इस मार्ग को रूट डायवर्जन (Route diversion) प्लान में भी शामिल कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार भी एक्सप्रेसवे के एक मार्ग से 35 फीसदी तक डाक कांवड़ निकली थी, जिसका लाभ हुआ था। इस वजह से मेरठ रोड पर कुछ दबाव कम हुआ था। इसी को देखते हुए इस बार एक्सप्रेस वे सभी डाक कांवड़ को निकालने की व्यवस्था की जाएगी। इससे मेरठ रोड पर ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी। ट्रैफिक व्यवस्था जलाभिषेक के दिन तक रहेगी।

ये भी पढे़ंः नोएडा की इस सोसायटी में गंगाजल आते ही रेजिडेंट्स के चेहरे खिले..देखिए कैसे हुआ स्वागत

कावंड़िए को भी नहीं होगी समस्या

आपको बता दें कि मेरठ रोड से पैदल कांवड़िए गुजरेंगे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इससे पैदल कांवड़ियों को भी समस्या नहीं होगी। साथ ही डाक कांवड़ियों को एक्सप्रेसवे से निकालने से दोनों मार्गों पर व्यवस्था दुरुस्त होगी। एक्सप्रेसवे पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके साथ ही चार पहिया और दो पहिया से हर समय पेट्रोलिंग भी होगी।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर गड्ढे

कांवड़ यात्रा मार्ग पर इस समय कई जगह गड्ढे हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को समस्या हो सकती है। दिल्ली- मेरठ मार्ग पर कादराबाद गांव से गंगनहर पुल तक 20 से ज्यादा गड्ढे सड़क पर बन गए हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है।