Nodia News: नोएडा में गाड़ी पार्क करने वालों के लिए बुरी खबर है। आपको बता दें कि अब आप नोएडा में मुफ्त में वाहन पार्क नहीं कर पाएगें। इसी महीने से करीब तीन दर्जन और स्थानों पर पार्किंग चार्ज (Parking Charges) लेने की शुरूआत हो जाएगी। इन जगह पार्किंग शुल्क लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने लगभग 20 स्थानों पर शुल्क लिया जाना शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र जाने के लिए IGI एयरपोर्ट जाने की ज़रूरत नहीं..NCR में यहाँ से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि लगभग सवा साल से शहर में सेक्टर-18 को छोड़कर पार्किंग फ्री में चल रही थी। इस दौरान कई बार टेंडर भी निकाले गए लेकिन कंपनियों का चयन नहीं हो पाया था। इस साल जनवरी महीने में क्लस्टर-1 और 8 के अंतर्गत कंपनी का चयन कर लिया गया। इसके अंतर्गत 27 और 29 जनवरी से इन क्लस्टर में पार्किंग चार्ज लेने की शुरूआत हो गई।
प्राधिकरण अधिकारियों ने आगे बताया कि अब क्लस्टर-2, 3 और 5 और 7 एरिया में पार्किंग चार्ज लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इनमें से क्लस्टर नंबर-3 के लिए जल्द टेंडर खुलने वाला है, बाकी क्लस्टर के लिए अगले 10-15 दिन में टेंडर खोल दिए जाएंगे। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इसी महीने इन तीनों क्लस्टर के अंर्तगत पार्किंग की शुरूआत हो जाएगी।
आपको बता दें कि शहर में सार्वजनिक स्थल, मॉल, बाजार के बाहर लगभग 58 जगहों पर सरफेस पार्किंग 1 दिसंबर 2022 से फ्री में चल रही थी। पार्किंग फ्री होने से नोएडा प्राधिकरण को काफी नुकसान हो रहा था। कई बार टेंडर जरूर हुए लेकिन एजेंसी का चयन नहीं हो पा रहा था। अब एजेंसी चयन कर प्राधिकरण ने पार्किंग चलवाने की शुरुआत की।
पार्किंग कंपनी का चयन करने में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के अलावा कोर्ट में मामले का चला जाना भी रहा। प्राधिकरण की ओर से टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के बाद एक-दो लोग कोर्ट चले गए थे। इस कारण भी देरी हुई।
इन सेक्टरों में भी हो चुकी है शुरुआत
प्राधिकरण ने जनवरी महीने में क्लस्टर नंबर-1 के तहत सेक्टर, 2,6,8, 12, 25ए मोदी मॉल, सेक्टर 30, सेक्टर 32ए लॉजिक्स मॉल, सेक्टर-50, 41, व 51 की मार्केट, सेक्टर 104 में पार्किंग की शुरुआत हुई। इसके अलावा क्लस्टर नंबर-8 के अंतर्गत सेवन एक्स सेक्टरों में भी पार्किंग शुल्क के लिए जाने की शुरुआत हो चुकी है। इन सेक्टरों में सेक्टर-74, 75, 76 और 77 का एरिया शामिल है।