Ayushman Card: अगर आप का भी अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि बिहार के सीवान में पात्र लाभार्थियों का अब फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसकी तैयारी बड़े स्तर पर हो गई है। अब सीवान जिले में 2 मार्च से सभी पीडीएस की दुकान पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Chief Minister Jan Arogya Yojana) अंतर्गत योग्य लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसे लेकर जिले में 2 मार्च से विशेष अभियान चलेगा। इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें, इसलिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता खुद स्वयं कमान संभाले हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस में 1700 से ज्यादा कांस्टेबल की होगी भर्ती..इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
बिहार सरकार (Bihar Government) ने हाल ही में सीएम जन आरोग्य योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी है। जिसके तहत बिहार सरकार अपने स्तर से जरूरतमंद परिवारों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करवाएगी। लोगों को 5 लाख तक की फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना का लाभ बिहार के उन राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ नहीं ले पा रहे हैं। 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कार्ड के लिए ये है अनिवार्य डॉक्यूमेंट
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट में व्यक्ति का पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए। इसे लेकर लाभार्थी अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर जाकर बनवाएंगे। यह बिलकुल फ्री में बनेगा। अगर कोई पीडीएस दुकानदार कार्ड बनाने के लिए पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी, नोडल अधिकारी या जिलाधिकारी को कर सकते हैं। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीवान जिले में अब तक लगभग 1.72 लाख लाभार्थियों ने अपना ई-गोल्डन कार्ड बनवाया है। जबकि जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 11 लाख 18 हजार 318 है।
जानिए क्या कहा जिलाधिकारी ने
आपको बता दें कि डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि 2 मार्च से जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए सभी पीडीएस, एफपीएस और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई और ऑपरेटर को टैग किया जा चुका है, जिससे इस कार्य को तेजी से संपन्न कराया जा सके।