Ghaziabad

Ghaziabad में इन जगहों पर फ्लैट के लिए प्राधिकरण की ‘पहले आओ-पहले पाओ’ स्कीम

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad में जीडीए की पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत यहां मिलेगें फ्लैट

Ghaziabad News: अगर आप गाजियाबाद (Ghaziabad) में फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गाजियाबाद में जीडीए (GDA) की पांच योजनाओं में 1742 फ्लैट खाली हैं। अब इन फ्लैटों को पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत पूर्व फ्रिज मूल्य पर ही बेचने का निर्णय किया गया है। यानी बिना बिके फ्लैटों की कीमत 31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेगी। सोमवार को इस प्रस्ताव को भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में कुत्ते-बिल्ली पालने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने कई योजनाओं के तहत अलग-अलग श्रेणी के फ्लैटों का निर्माण किया है। इनका विक्रय न होने के कारण पूर्व में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना (Madhuban Bapudham Housing Scheme) के बहुमंजिला भवनों के 549 फ्लैट, वैशाली योजना के 11 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, मंदाकनी अपार्टमेंट में 9 एमआईजी फ्लैट (9 MIG Flat) और अलकनंदा अपार्टमेंट (Alaknanda Apartment) में 7 फ्लैट के साथ ही कौशांबी योजना के गंगोत्री टावर में 88 फ्लैटों को शासनादेश पर अलोकप्रिय घोषित कर पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत बेचने के प्रस्ताव पर 5 अक्तूबर 2015 और 25 जून 2019 की बोर्ड बैठक में रखा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई थी। इसके बाद प्राधिकरण के परिसर में ही कैंप लगाए गए। जिसमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों को बेचा गया था।

ये भी पढ़ेंः Noida:मॉल में लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी Gaur City के!

जीडीए की कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना, चंद्रशिला अपार्टमेंट और संजयपुरी मोदीनगर योजना के ईडब्ल्यूएस भवनों के लिए कई बार योजना प्रकाशित करने के बाद भी खरीदारों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिलहाल पांच योजनाओं में फ्लैट खाली हैं। इसमें मुख्य रूप से मधुबन बापूधाम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, चंद्रशिला योजना और मोदीनगर के संजयपुरी योजना शामिल है। यहां थ्री बीएचके से लेकर टू बीएचके, मिनी एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट शामिल हैं।

जानिए कहां हैं कितने फ्लैट

मधुबन बापूधाम – 663
कोयल एंक्लेव – 617
इंद्रप्रस्थ योजना – 389
चंद्रशिला योजना – 28
संजयपुरी योजना – 51