सुपरटेक इकोविलेज-1 पहुंची अथॉरिटी की टीम, कह दी बड़ी बात

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज-1 सोसाइटी (Eco Village-1 Society) में रहने वाले लोगों की एकजुटता रंग लाई। आज अथॉरिटी की टीम ने ईकोविलेज-1 का दौरा किया। अथॉरिटी के अधिकारी उस बेसमेंट तक पहुंचे जहां पिलर में दरारें आ गई थी। अथॉरिटी के अधिकारियों ने बिल्डर की लापरवाही की बात कबूल की। साथ ही इसे गंभीर मसला बताते हुए जल्द समस्या का समाधान निकालने की बात भी कही।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल सोमवार को एसटीपी के निर्माण के चलते ईकोविलेज-1 के टॉवर D5 और F7 के सामने की जो सड़क एक फीट धंस गई. बेसमेंट एरिया का लेंटर भी डैमेज हो गया है। उसका मलबा अब गिरना शुरू हो गया है. इसके आसपास चार टावर हैं. आनन फानन में सोसाइटी के गेट नंबर एक को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया।

ग्रेनो वेस्ट के इकोविलेज-1 सोसाइटी में 2000 से अधिक परिवार रहते हैं। बिल्डर सोसाइटी में कॉमर्शियल सेंटर के पास एसटीपी का निर्माण कर रहा है।

ऐसे में सोसायटी के अंदर सड़क धंसने से आस-पास के टावर के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।

READ: – Supertech, Greater Noida west newsNoida Extension newskhabrimediasupertech limited

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *