Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार अभियान चलाकार अतिक्रमण से जमीनें मुक्त करा रहा है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने छपरौला (Chhapraula) में अधिसूचित एरिया पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया है और लगभग 25000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से खाली करा लिया है। बताया जा रहा है कि यह जमीन की कीमत करोड़ों में है। कॉलोनाइजर यहां पर अवैध कॉलोनी बना रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने छपरौला गांव में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..
ये भी पढ़ेंः इस हाईवे पर बनाए जाएंगे 4 जंगल..सफर के दौरान जंगल सफ़ारी का मजा
अवैध रूप से बन रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया
प्राधिकरण के एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग (ACEO Annapurna Garg) ने जानकारी दी कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है। यहां पर बाउंड्री बनाकर अवैध कालोनी बन रही थी। इसकी सूचना मिलने पर परियोजना विभाग की टीम प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों, स्थानीय पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गई। करीब 25000 पर मीटर जमीन को अतिक्रमण से खाली करा लिया गया है। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक प्राधिकरण का बुलडोजर चला और अवैध रूप से बन रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
गरजा बुलडोजर ध्वस्त हुआ अतिक्रमण
कॉलोनाइजरों ने यहां पर अवैध रूप से कॉलोनी बना रखी थी और जगह-जगह पर होर्डिंग लगा कर इनको बेचने की तैयारी में थे। प्राधिकरण के अधिकारियों को जैसे ही यह जानकारी मिली उसके बाद उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कालोनाइजरों को चेतावनी दी है कि दोबारा से अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।