उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो सावधान हो जाइए, आने वाली 21 तारीख को नोएडा में जाम नहीं महाजाम लगने जा रहा है, जिसका कारण है कि नोएडा अथॉरिटी पर अपनी मागों को लेकर धरना दे रहे किसानों ने एक बार फिर से नोएडा अथॉरिटी को पूरी तरह से बंद करने का इरादा बना लिए है। अथॉरिटी पर आंदोलनरत किसानों ने 21 सितंबर को नोएडा अथॉरिटी को बंद करने का निश्चय किए हैं। इसके लिए किसान गांव-गांव में जनसंपर्क और पंचायतें आयोजित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech में बवाल क्यों मचा है? पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेंः Noida के लिए गुड न्यूज़..CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है और वह अपनी मांगों को लेकर लगातार सड़कों पर हैं। 16 जून से किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में 21 सितंबर को सवा सौ गांवों के किसान अथॉरिटी पर धावा बोलेंगे और उसमें भी युवा और महिलाएं भी शामिल होंगी। इसके लिए गांवों में किसानों की टोलियां लगातार संपर्क कर रही हैं।
अधिकारियों की चुनौती बढ़ी
21 सितंबर को ही जिले में राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य दिग्गज यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करने आएंगे। वीवीआईपी के आगमन के दौरान किसानों के प्रदर्शन के ऐलान से अधिकारियों की चुनौती बढ़ गई है। ऐसे में अधिकारी किसान नेताओं से वार्ता कर उन्हें मनाने के प्रयास में जुटे हैं, ताकि यह आंदोलन टाला जा सके। साथ ही, किसानों और प्राधिकरण के बीच समझौता हो सके, लेकिन किसान मानने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों की मांग है कि जब तक उन्हें दस प्रतिशत के प्लाट और आबादी का संपूर्ण निस्तारण नहीं होगा तब तक वह आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे।
अधिकारियों को दो गांवों से खदेड़ा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को किसानों ने गांवों से खदेड़ना शुरू कर दिया है। किसान नेता सुखवीर ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी गांव गेझा और होशियारपुर में गए थे, लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने अधिकारियों से वार्ता नहीं की और उन्हें गांव से खदेड़ दिया। किसानों का कहना है कि पहले उनकी मांगों पर कार्रवाई हो तब बात होगी।