उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: देश के हर राज्यों में शराब के अलग-अलग दाम होने के कारण बार्डर पर रहने वाले दूसरे राज्य से शराब लाकर शराब को महंगे दरों पर बेचते हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग (Excise Department) ने सख्ती शुरू कर दिया है। दिल्ली से सस्ती दरों पर शराब खरीदकर कारोबारी नोएडा (Noida) के रास्ते यूपी में धड़ल्ले से ले आते हैं और यहां महंगे दाम पर बेचते हैं। अब उनका यह गोरखधंधा बंद होने वाला है। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही, दिल्ली से शराब खरीद कर नोएडा में लाने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इसके लिए नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: इंपोर्टेड शराब के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: आपकी गाड़ी पर किसी की तो नज़र है!
यूपी के आबकारी आयुक्त के आदेश के बाद शुरू हुए इस अभियान के तहत दिल्ली से शराब खरीदकर नोएडा और यूपी के अन्य जिलों में ले जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। आबकारी निरीक्षक ने अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा, सेक्टर 14ए, सदरपुर समेत कई जगहों पर दिल्ली से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। आबकारी निरीक्षक ने शहबेरी, रोजा जलालपुर स्थित दुकानों और कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित करने के साथ गोपनीय टेस्ट परचेज भी कराया गया।
सिकंदराबाद टोल प्लाजा पर सर्च ऑपरेशन
इसी तरह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 की टीम और मेरठ प्रवर्तन टीम की तरफ से सिकंदराबाद टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की । इसके अलांवा फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप का निरीक्षण भी किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत किया गया है। आगे भी एसएसपी और डीएम के निर्देशन में सर्च अभियान चलता रहेगा। अभियान के दौरान दिल्ली से नोएडा शराब लेकर आने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।