सावधान! 3 दिसंबर को आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Michaung Cyclone: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। IMD ने चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ (‘Maichong’) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी एक पूर्वानुमान में चक्रवाती तूफान की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिसंबर के आसपास बंगाल की (Bengal) दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। लेकिन इसका प्रभाव ओडिशा (Odisha) तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ेंः यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में मौसम को लेकर मौसम विभाग का हाई अलर्ट

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः कोहरे की वजह से यूपी की दर्जनों ट्रेनें 3 महीने के लिए निरस्त..पढ़िए लिस्ट
चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के बार में बात करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि संभावित चक्रवात के मार्ग और अन्य मापदंडों का अनुमान अवसाद के गठन के बाद ही लगाया जा सकता है। इसलिए हमने ओडिशा या तट पर किसी अन्य स्थान पर प्रभाव के बारे में कुछ नहीं बताया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगले चार दिनों तक ओडिशा तट के लिए कोई चेतावनी नहीं है। उन्होंने कहा कि ओडिशा तट के लिए मछुआरों के लिए भी कोई चेतावनी नहीं है।

तमिलनाडु में 4 दिसंबर को आएगा चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तमिलनाडु, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहां एक चक्रवाती तूफान भी आने वाला है। चक्रवात ‘माइचौंग’ के 4 दिसंबर की शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है। IMD ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के निवासियों को 3 दिसंबर को अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से ऊपर) और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुभव होने की संभावना है। इस मौके पर सभी सुरक्षित रहें और सभी सावधानियां बरतें!

चक्रवात बनने पर ‘माइचौंग’ हिंद महासागर में इस साल का छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात होगा। इस चक्रवाती तूफान का नाम म्यांमार ने दिया था। IMD ने तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ ओडिशा सहित कई दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि की भविष्यवाणी की है, जो चक्रवात की आशंका वाले हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi