Astro: 30 साल बाद राहु और शनि देव एक साथ, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत
Astro: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि परिवर्तन (Zodiac Change) करते हैं। जब ग्रह राशि परिवर्तन अपने मित्र और शत्रु ग्रह के साथ करते हैं तो युति का निर्माण होता है। जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ पृथ्वी पर भी पड़ता है। बता दें कि छाया ग्रह राहु (Rahu) अभी मीन राशि (Pisces) में मौजूद है और न्यायाधीश शनि देव 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति का निर्माण होने जा रहा है, यह निर्माण मीन राशि (Pisces) में होगा। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति बनने से कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभकारी होगा। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग भी बन सकते हैं। आइए आज के इस खबर में हम विस्तार से जानते हैं कौन सी हैं ये ये लकी राशियां….
ये भी पढ़ेंः Mahashivaratri: घर में शिवलिंग रखने का सही नियम जानना बेहद जरूरी है

धनु राशि
शनि देव और राहु ग्रह का संयोग धनु राशि (Dhanu Zodiac) के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग इस राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही आप कोई नया वाहन या जमीन खरीद सकते हैं। वहीं आप किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बन सकते हैं। बिजनेस में भी आपको नए क्लाइंट और पार्टनरशिप के मौके मिल सकते हैं। साथ ही अगर आपका काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है तो आपको फायदा ही फायदा हो सकता है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कुंभ राशि
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac) के जातकों के लिए शनि और राहु की युति लाभप्रद साबित हो सकती है। इसका कारण है कि यह युति इस राशि के जातकों के धन भाव पर बनने जा रही है। इसिलए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में भी प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस दौरान आपका व्यक्तित्व प्रभावी होगा और इससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। शादीशुदा लोगों को वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। इसके साथ ही प्रेम संबंध मजबूत होंगे। साथ ही इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ भी हो सकता है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति पहसे से अच्छी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में फैमिली फोटोज लगाने से पहले जान लें वास्तु के सही नियम
मिथुन राशि
राहु और शनि देव की युति मिथुन राशि (Mithun Zodiac) के लोगों के लिए करियर और कारोबार के नजरिए से अच्छा साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म स्थान पर बनेगी। इसलिए इस समय आपको काम-कारोबार में शानदार सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही नौकरी में पदोन्नति मिलने के पूरे योग हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिवर्तन भी होंगे। साथ ही नौकरी में बदलाव के योग भी बन सकते हैं। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों की कमाई में भी बढ़ोतरी होने की संभावनाएं हैं। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध बेहतर होंगे। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।

