कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
2024 लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ 1 साल बाकी है और कांग्रेस अभी से मैदान में उतरने के लिए अपने सभी अनुभवी खिलाड़ियों को एकजुट करने में लग गई है। जहां साल भर पहले तक राहुल की कप्तानी में सब बिखरे बिखरे नज़र आ रहे है थे वही अब नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राज में कांग्रेस वापस पटरी पर लौटने की कोशिशों में जुट गई है। कांग्रेस के पुराने साथ भी इस बात को समझ रहे हैं कि अगर अभी नहीं संभलें तो आगे संभलने का मौका नहीं मिलेगा।
कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद खड़गे एंड टीम की नज़र अब एक और बड़े राज्य राजस्थान पर जाकर टिक गई है। राजस्थान में पहले से ही कांग्रेस सरकार में है। लेकिन 2018 में सरकार बनने के साल भर बाद से ही वहां सब कुछ बिखर सा गया और मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट के बीच महायुद्ध शुरू हो गया। हालांकि हर बार हाई कमान के दखलंदाजी के बाद दोनों में सुलह भी हुई पर दोनों कभी साथ दिखाई नहीं दिए। रह-रहकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं।
साल 2020 में सचिन पायलट ने पहली बार बागी रुख अख्तियार किया था. उस वक्त बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थी और पायलट को राज्य के डिप्टी सीएम और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की मध्यस्थता के बाद पायलट माने थे.
पर वो दौर शायद राहुल गांधी का था जहां जो जा रहे थे उन्हें जाने दिया गया पर अब नया दौर खड़गे का है जहाँ रूठे को मनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। लोकसभा और राजस्थान चुनाव से पहले गहलोत और पायलट के बीच चल रहे है महायुद्ध पर 9वीं बार विराम लग गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सोमवार को करीब 4 घंटे की मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद जब सभी नेता बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए तो सिर्फ केसी वेणुगोपाल ने ही पत्रकारों से वार्ता की. पत्रकारों ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट, दोनों से सवाल पूछे लेकिन दोनों चुप रहे और सिर्फ मुस्कुराते रहे।
संदेश साफ है.. खड़गे राज में कांग्रेस में सब चंगा सी…क्योंकि गहलोत और पायलट ये समझौता पहली-दूसरी बार नहीं बल्कि 9वीं बार हुआ है।
READ: Ashok Gehlot, Rival Sachin Pilot’s-Latest Rajasthan news-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,