Hardik Pandya Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर सुर्खियों में हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें तेजी से आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या की प्रॉपर्टी (Property) का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएंगी। पांड्या या नताशा की तरफ से तलाक (Divorce) को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ेः पिता विराट की तरह क्रिकेटर बनेगी बेटी वामिका? कोहली की इस बात ने जीता फैंस का दिल
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पहले उनकी टीम खराब प्रदर्शन के साथ आईपीएल 2024 से बाहर हुई और अब उनका घर टूटने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्हें टीम की ओर से फीस के तौर पर 15 करोड़ रुपए मिलते हैं। वे इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। गुजरात की टीम भी पांड्या को इतने ही पैसे देती थी। उन्हें इसके साथ भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भी मैच फीस मिलती हैं। पांड्या की करोड़ों में कमाई है। इसके साथ-साथ वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं।
हार्दिक की लगभग 91 करोड़ रुपये है नेटवर्थ
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की नेटवर्थ स्पोर्ट्स कीड़ा के मुताबिक अभी 91 करोड़ रुपये है। हार्दिक पांड्या हर महीने करीब 1.2 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। हार्दिक की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल है साथ ही बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है और उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।
साल 2022 में जब हार्दिक गुजरात के कप्तान बने थे तो उनके करीब 15 करोड़ रुपये में इस फ्रेंचाइजी ने खरीदा गया था। साल 2024 में जब वो मुंबई इंडियंस आए तब भी उन्हें 15 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलावा हार्दिक ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग 55-60 लाख रुपयों की कमाई करते हैं।
वडोदरा और मुंबई में है करोड़ों का घर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई में एक अपार्टमेंट लिया है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 30 करोड़ की रकम अदा की थी। इसके साथ ही उनके पास वडोदरा में एक पैंटहाउस है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है लेकिन नताशा से तलाक के बाद पांड्या की स्थिति खराब हो सकती है।
पांड्या और नताशा काफी वक्त से साथ नहीं दिखे हैं और इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी। हालांकि इसके बाद दोनों फैमिली फंक्शन की वीडियो में साथ दिखे थे, लेकिन अब दोनों की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। अगर उनका तलाक होता है तो वो बिल्कुल कंगाल होने की हालत में आ जाएंगे।
साल 2020 में हार्दिक ने की थी शादी
हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी और जुलाई 2020 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। 2023 में उन्होंने फिर से उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी।