Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार पर केजरीवाल का जोरदार हमला, बोले-वापस आ गया शिक्षा माफिया
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है। इस बार उन्होंने शिक्षा विभाग की तरफ से फीस बढ़ाने का मामला आगे करते हुए शिक्षा माफिया की वापसी की बात कह दी है।
ये भी पढे़ंः Arvind Kejriwal: नशा तस्करों को केजरीवाल की दो टूक..बोले नशा बेचना बंद करो या पंजाब छोड़ दो
वापस आ गया है शिक्षा माफिया- केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज 4 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने को लेकर पैरेंट्स के शिक्षा मंत्रालय जाने की खबर छपी है। सोशल मीडिया की इस पोस्ट के जरिए से उन्होंने लिखा कि दस साल में हमने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) को अनाप-शनाप फीस नहीं बढ़ाने दी। शिक्षा माफिया का खात्मा किया। लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही एक महीने में ही शिक्षा माफिया फिर से वापस आ गया।
पूर्व सीएम ने बीजेपी सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए थे, लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आते ही शिक्षा माफिया फिर से सक्रिय हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि यह जनता के हितों के खिलाफ है और बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए।
ये भी पढे़ंः Delhi से हरिद्वार 1 घंटे में..यकीन ना हो तो खबर पढ़िए
BJP पर लगातार हमला बोल रही है AAP
बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर रही है। हाल ही में दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की योजना पर सरकार पर जोरदार हमला बोला था। इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के पहले बजट को लेकर भी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सवाल उठाए हैं। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने यह भी दावा किया था कि दिल्ली बीजेपी का इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है, लेकिन वित्त विभाग के अनुसार अप्रैल में सिर्फ 5 प्रतिशत यानी लगभग 60 हजार करोड़ रुपये ही खर्च होंगे।
अरविंद केजरीवाल के इस ताजा हमले से साफ है कि वह शिक्षा जैसे अहम मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

