Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: बीजेपी नेता से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल..सियासी हलचल तेज

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Arvind Kejriwal ने की बीजेपी नेता से मुलाकात, पंजाब से दिल्ली तक हलचल तेज

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने पंजाब दौरे के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अमृतसर (Amritsar) में बीजेपी नेता लक्षमी कांता चावला (Laxmi Kanta Chawla) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल के इस मुलाकात से सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत चावला से मुलाकात पर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने किससे मुलाकात की और किससे नहीं, यह उनका निजी मामला है।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के शिक्षकों के दूसरे बैच को CM मान ने किया रवाना, 2 सप्ताह फिनलैंड में होगी ट्रेनिंग

Pic Social Media

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना पर गए थे। विपश्यना समाप्त कर वापस आने के बाद अरविंद केजरीवाल धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र से सीधा अमृतसर पहुंचे। अमृतसर में विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर से उन्होंने मुलाकात की। इस पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला है।

18 मार्च को अरविंद केजरीवाल की रैली

अब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अमृतसर में विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) भी शामिल होंगे। इसके बाद 18 मार्च को लुधियाना में अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब में आप सरकार के तीन साल पूरे होने पर स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर मत्था टेकेंगे।

ये भी पढे़ंः Punjab News: CM भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में टेका मत्था

इससे पहले, केजरीवाल विपश्यना (Vipassana) में ध्यान सत्र पूरा करने के बाद होशियारपुर से रवाना हुए। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शुक्रवार रात पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचीं और शनिवार सुबह डीडीवीसी गईं। इस दौरान डीडीवीसी में सांसद डॉ. राज कुमार, पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा और जसवीर सिंह राजा गिल भी मौजूद थे। बता दें कि विपश्यना प्राचीन भारत का ध्यान लगाने का केंद्र हैं, जहां आत्म-अवलोकन के माध्यम से आत्म-परिवर्तन पर ध्यान दिया जाता है।