ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी अरिहंत आर्डन(Arihant Arden) में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) के लिए हाल ही में इलेक्शन हुए है, जिसमें 19 लोगों ने चुनाव लड़ा और 10 लोगों ने जीत हासिल की। उम्मीदवारों के चयन के लिए टॉप 10 लोगों की टीम बनाई गई है। आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डन पहली सोसायटी है जहां AOA के लिए सबसे पहले चुनाव हुए थे । सोसायटी में सबसे पहले साल 2018 में चुनाव हुए थे। उसके बाद अब चुनाव हुए हैं।
अरिहंत ऑर्डन में 1519 फ्लैट है। AOA आने के बाद अरिहंत आर्डन की देखरेख AOA ने ले रखी है जब से AOA आया है तब से यहां रह रहे लोगों कि मुश्किलें भी बेहद कम हुई है। हमने बात की है 2018 में बने वॉइस प्रेसिडेंट नीशित चतुर्वेदी से जो कि इस बार भी विजेताओं कि टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। निशित चतुर्वेदी ने बताया कि बहुत जल्द तय हो जाएगा कि कौन किस पोस्ट पर रहेगा और कौन क्या बागडोर संभालेगा। अब बात करते है यहां रह रहे लोगों कि जो कि बेहद खुश है कि सोसायटी बिल्डर मुक्त है।
बिल्डर मुक्त होने से और AOA आने के बाद लोगों की काफी बचत भी हो रही है। क्लब चार्जेस 749 प्लस जीएसटी लगते थे अब खत्म हो गए हैं। बिजली बिल सरकारी रेट 6:80 पैसे वही लिया जा रहा है जबकि पहले इसके मुकाबले डबल लिया जा रहा था। क्लब बुकिंग चार्जेस फूल डे के पहले12,000 रूपए थे अब 9000 हो गए है और हॉफ डे का 6000 रूपए है। मेैनटेंनेंस चार्जेस भी कम हो गया है। सिर्फ 2.10 पर स्कावयर फीट देना पड़ रहा है। पहले ये भी बहुत ज्यादा था।
कहां ये जा सकता है कि इस महंगाई के दौर में जिस सोसायटी में (AOA) अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन हैं वहा रह रहे लोग राहत की सांस ले रहे है लेकिन जहां AOA नहीं है वहां बिल्डर लोगों की जेब काट रहे है।
Read: Arihant Ardan, AOA, khabrimedia, Greater Noida west, big news