नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो यात्रियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के पांच और स्टेशनों पर सोमवार एक मई से पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाएगी. बता दें कि, अभी तीन स्टेशन पर पार्किंग चल रही है. इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) अभी अपने कर्मचारियों से ही पार्किंग संचालित करवाएगा. पार्किंग में गाड़ियों की संख्या बढ़ने पर एनएमआरसी टेंडर जारी करेगा.
एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि. इस लाइन के सेक्टर-51, 137 और डेल्टा-1 पर पार्किंग की सुविधा है. अब इसी लाइन के सेक्टर-76, एनएसईजेड, सेक्टर-142, परी चौक और सेक्टर अल्फा वन पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने का विचार किया गया है. यह सुविधा एक मई यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी. ऐसे में कुल आठ स्टेशन पर पार्किंग सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. हर स्टेशन पर 200 से 300 वाहनों की पार्किंग की जगह है.
कितना देना होगा किराया?
पार्किंग के लिए चार पहिया वाहन चालकों को शुरुआती छह घंटे के लिए 25 रुपये, जबकि 12 घंटे के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिकतम शुल्क 55 रुपये और मासिक शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं दोपहिया वाहनों को पहले छह घंटे 15 रुपये और 12 घंटे तक के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा। दोपहिया वाहनों को एक दिन का अधिकृत शुल्क 30 रुपये देना होगा। मासिक शुल्क के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
READ: aqua-line-noida-news- parking–four-more-metro-stations-