राजनेताओं के लिए हो OTT प्लेटफार्म

मध्यप्रदेश
Spread the love

राजनेता इन दिनों जिस भाषा -शैली का प्रयोग कर रहे हैं उसे देख कर लगता है जल्दी राजनीति और नेताओं को समर्पित ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म लाया जाना चाहिए। कुत्ते ,गिरगिट ,सांप ,नेवला बंदर ,साला ,गधा ,हरामी ,सूअर  और न जाने क्या -क्या नेता एक दूसरे को सार्वजानिक तौर पर कहते रहते हैं। मंच पर भी नेता महिलाओं को  टंच माल और आयटम कहते सुनाई दे जाते हैं। राजनीति में भाषा के संस्कारों का सबसे ज्यादा बलात्कार नेताओं ने ही किया है। बस मंच से गलियां सुनना ही शेष रह गया है। जो लोग ओटीटी पर  फिल्म  या वेब सीरीज  देखते हैं। वे जानते हैं कि रियल्टी के नाम पर किस तरह गंद और नग्नता परोसी जा रही है। ओटीटी पर भी ये नेता इस सब के अहम किरदार नजर आते हैं। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि राजनेताओं और असल राजनीति को समर्पित ओटीटी प्लेटफॉर्म सामने आये जहाँ राजनेता एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते नजर आएं। मंच पर बनावटीपन में संसदीय मर्यादाओं के कारण वे जो कुछ कहने से रह जाते हैं,उसे राजनीति के ओटीटी प्लेटफ़र्म पर कह दें। इससे सच्चाई भरा मनोरंजन होगा और नेताओं के असली किरदार भी सामने आएंगे। इनके नाम हो सकते हैं द सियासी ,पॉलटिकल लूट ,प्राइम पॉलटिक्स ,राजनितिक लिव, पोलटिकल प्लेयर वगैरह।

वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उपाध्याय दख़ल न्यूज़ भोपाल(BHOPAL) चैनल के मुख्य सम्पादक हैं और इंडिया टीवी समेत कई टीवी चैनल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

READ :  Anurag Upadhayay, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,