उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Prayagraj to Delhi Flight: प्रयागराज से दिल्ली मुंबई की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 2025 में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारी के बीच शुक्रवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कई मुद्दों पर सहमति के साथ प्रस्ताव बनाकर विमानन कंपनियों को भेजे गए।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का मोहम्मद शमी को गिफ़्ट..पढ़िए ख़बर
ये भी पढ़ेंः UP News: “हर बच्चे के लिए हर अधिकार” कैंपेन की शुरुआत
फ्लाइट बंद होने का छाया रहा मुद्दा
बैठक में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) द्वारा इंदौर (Indore) व कोलकाता (Kolkata) फ्लाइट बंद किए जाने का मुद्दा सबसे चर्चा में रहा। निजी विमानन कंपनी की ओर से उपस्थित हुए अधिकारी ने इन दोनों फ्लाइट को फिर से शुरू करने के लिए सहमति के साथ प्रस्ताव उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने व जल्द ही इस उड़ान के शुरू करने का भरोसा दिलाया। वहीं बैठक में शामिल हुए आकासा एयरलाइंस के प्रतिनिधि ने प्रयागराज से जल्द ही दिल्ली व मुंबई के लिए उड़ान शुरू करने की योजना पर अपना रुख स्पष्ट किया।
प्रयागराज से दिल्ली और मुंबई के लिए भी फ्लाइट
उन्होंने बैठक में कहा कि हम घरेलू उड़ान पर ही अभी फोकस करेंगे और प्रयागराज से दिल्ली व मुंबई के लिए हम प्रथम चरण में फ्लाइट उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस व एलाइंस एयर के प्रतिनिधि भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
एयरपोर्ट के विस्तार और भविष्य में एयरपोर्ट में मिलने वाली सुविधा व उड़ानों को लेकर विस्तृत योजना को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया गया। एयरपोर्ट से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व निर्मणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा भी हुई। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कार्य की प्रगति पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रायपुर, इंदौर, गोरखपुर, पटना, जम्मू, हैदराबाद, नागपुर, चेन्नई, पटना, गोवा, अयोध्या समेत 10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी बैठक में दिया गया। बैठक में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष व सांसद के केशरी देवी पटेल, एयरपोर्ट निदेशक आर आर पांडेय समेत समिति के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विमान कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।