रामनवमी के शुभ मौके पर राजस्थान के जोधपुर से डिजिटल चैनल ‘भारत रफ़्तार’ लॉन्च हुआ। जिसकी कमान जितेश जेठानंदानी के हाथों में होगी। चैनल की लॉन्चिंग सैन आचार्य अचला नंद जी महाराज ने की। इस शुभ मौके पर महाराज जी ने भारत रफ्तार टीम को शुभकामनाएं दी। साथ ही आर्शीवाद देते हुए कहा कि भारत रफ़्तार ऐसे ही राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि रखकर आगे बढ़ता रहे, आने वाले समय भारत रफ़्तार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होगा. ऐसी ही निडर हो कर सच दिखाता रहे।
जानकारी के लिए बता दें ‘भारत रफ्तार’ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। चैनल के संपादक जितेश जेठानंदानी का दावा है कि उनकी चैनल प्रामाणिक ख़बरों को दिखाएगा। जितेश के मुताबिक देश और राजस्थान के हर शहर और हर गांव की खबरें हम आप तक लाएंगे, आपके काम की खबरें लाएंगे और आपके मुद्दों की बात करेंगे, जटिल खबरों को आसान भाषा में समझाएंगे, युवाओं की बात करेंगे, महिलाओं के मुद्दों की बात करेंगे, खेती-किसानी की तकलीफें सुनेंगे और सुनाएंगे।
आपको बता दें जितेश टीवी 9 भारतवर्ष,IANS न्यूज एजेंसी इंडिया न्यूज,FIRst, india news जैसे चैनलों में राजस्थान की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं । भारत रफ्तार का हेड ऑफिस राजस्थान की राजधानी जयपुर में है । जहां भव्य ऑफिस में नई टीम पूरे जतन से खबरों को तलाशने और तराशने में जुट गई है। जितेश जेठानंदानी भारत रफ्तार चैनल में नए और अनुभवी पत्रकारों के जुड़ने का सुनहरा अवसर भी दे रहे हैं । भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जाएगी।
ख़बरीमीडिया की तरफ से भारत रफ्तार चैनल की पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं।