कुमार जलज की कलम से
अंजना ओम कश्यप, सीनियर एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर आजतक में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी अंजना ओम को लेकर मीडिया जगत में अफवाहों का बाजार गर्म है। खबर तो ये भी है कि ज़ी ग्रुप के चेयरमैन के साथ अंजना की मीटिंग भी हो चुकी है। अंजना पहले ज़ी न्यूज़ में रह चुकी हैं। ऐसे में ये मुलाकात फॉर्मल भी हो सकती है। लेकिन ऐसे मौके पर जब मीडिया में उथल-पुथल मची है। अंजना की मीटिंग, कई बड़े अटकलों को हवा दे रहा है। अगर ये अटकलें सही साबित होती है तो ये आजतक के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
अंजना ओम कश्यप ने मीडिया करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले क्राइम शो ‘आंखो देखी’ से की। उसके बाद वे ‘जी न्यूज’ के साथ जुड़ गईं। यहीं से उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत की। अंजना को यहां ‘जागो इंडिया’ और ‘बड़ी खबर’ में एंकरिंग का मौका मिला।
‘जी न्यूज’ में 5 साल काम करने के बाद अंजना ‘न्यूज24’ के साथ जुड़ गई। ‘न्यूज24’ में अंजना ने 8 बजे के डिबेट शो ‘दो टूक’ की एंकरिंग की। ‘न्यूज24’ में 4 साल काम करने के बाद अंजना ओम कश्यप ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) का हिस्सा बनीं और ‘बड़ी बहस’ जैसे शो को अलग पहचान दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद अंजना सुप्रियो प्रसाद की टीम के साथ आजतक चली गईं। आजतक में अंजना हल्लाबोल, स्पेशल रिपोर्ट समेत कई शो में धारदार एंकरिंग करती नज़र आती हैं।
‘प्रिंस’ को बचाना है या फिर दिल्ली गैंग रेप पर रिपोर्टिंग.. अंजना की कहानी ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी थी। अंजना ने रिपोर्टिंग करते समय अपने साथ हुई छेड़खानी का लाइव कवरेज कर दर्शकों को दिखाया। जिससे दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया था। राजनीति अंजना का पसंदीदा विषय है। जिसे लेकर वो डिबेट शो में राजनीतिक नुमाइंदों पर अक्सर भारी पड़ जाती है। लोकसभा चुनावों के साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनवों को अंजना ने कवर किया साथ ही तमाम बड़े राजनेताओं के साक्षात्कार भी किए हैं।
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।
Disclaimer- ये लेखक के अपने विचार हो सकते हैं। खबरी मीडिया खबर की पुष्टि नहीं करता है।
READ-Anjana om kashyam-Aajtak-khabrimedia-Latest Breaking News